Christian Dance | परमेश्वर का सच्चा प्रेम | Praise Song
21 फ़रवरी, 2025
1
आज मैं लौटता हूँ परमेश्वर के सामने;
परमेश्वर के वचनों का आनंद लेते हुए
मेरा दिल इतना मधुर हो जाता जिसकी तुलना नहीं।
सत्य समझने से मुक्त हो जाती है मेरी आत्मा
और धार्मिक रस्मों के बंधनों और बेबसी को अलविदा कहता हूँ मैं।
आज मैं लौटता हूँ परमेश्वर के सामने;
परमेश्वर के न्याय का अनुभव करने से
उसके स्वभाव को जान पाता हूँ मैं।
परमेश्वर का प्यारा मुखमंडल देखकर
कहने के लिए बहुत कुछ है दिल में मेरे।
बड़े होते हुए सींचते और पोषित करते हैं
परमेश्वर के कोमल वचन मुझे।
परमेश्वर के कठोर वचनों का प्रकाशन और न्याय
खुद को जानने में सक्षम बनाते हैं मुझे।
परमेश्वर के परिवार में अपने कर्तव्य करने में
सक्षम होना उसका उत्थान है हमारे लिए।
अब जीवन में सही मार्ग पर चलने में हमारा सक्षम होना
आशीष और दया है परमेश्वर की।
हमेशा प्यार करेंगे तुमसे हम, सर्वशक्तिमान परमेश्वर!
ला ला ला, स्तुति करो सर्वशक्तिमान परमेश्वर की!
ला ला ला, हलेलुयाह!
2
हे परमेश्वर, हमसे सचमुच करते हो बहुत प्यार तुम!
हर दिन तुम बोलते हो नए वचन, सींचते और आपूर्ति देते हो हमें।
हर दिन तुम्हारे वचन पढ़कर नया प्रबोधन पाते हैं हम;
कई सत्य समझते और धीरे-धीरे जीवन में आगे बढ़ते हैं हम।
हे परमेश्वर, हमसे सचमुच करते हो बहुत प्यार तुम!
हमारे शैतानी स्वभावों का न्याय करते हैं तुम्हारे वचन।
तुम्हारे वचनों का अभ्यास करने से शुद्ध होती है हमारी भ्रष्टता।
शैतान के प्रभाव से मुक्त होते और बचाए जाते हैं हम।
भाई-बहनो, जल्दी करो और उठो!
आओ साथ में स्तुति करें हमारे परमेश्वर की!
आज एक साथ सभा करने में सक्षम हैं हम;
चलो इस अच्छे समय को संजोएँ जो दिया है परमेश्वर ने हमें।
चलो उतार फेंके देह की सभी उलझनें!
आओ करें स्तुति सर्वशक्तिमान परमेश्वर की
जब तक दिल तृप्त न हो जाए।
आओ अच्छे से अपने कर्तव्य पूरे दिल और शक्ति से निभाएँ;
चलो असली कार्यों के साथ अपना प्यार दिखाएँ परमेश्वर के लिए।
हमेशा प्यार करेंगे तुमसे हम, सर्वशक्तिमान परमेश्वर!
ला ला ला, स्तुति करो सर्वशक्तिमान परमेश्वर की!
ला ला ला, हलेलुयाह!
—मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ
परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।
अन्य प्रकार की वीडियो