Hindi Christian Testimony Video | अगुआओं के साथ सिद्धांत के अनुसार व्यवहार करना
18 दिसम्बर, 2021
जब मुख्य किरदार को यह पता चलता है कि एक अगुआ, बहन वांग व्यावहारिक काम नहीं कर रही है और इससे कलीसिया के काम पर बुरा असर पड़ रहा है, तो वह इन समस्याओं को उनके सामने लाना चाहती है, लेकिन बहन वांग को नाराज़ करने और अपने काम से हटा दिए जाने के डर से वह ऐसा नहीं कर पाती। फिर परमेश्वर के वचनों को पढ़कर, वह अपने अंदर की भ्रष्टता को समझ पाती है, इससे उसे यह भी पता चलता है कि अगुआओं और कर्मियों के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए। इसके बाद, वह बहन वांग को उनकी समस्या बताते हुए एक चिट्ठी लिखती है, जिसे बहन वांग ठुकरा देती है। ऐसे में वह क्या फैसला लेती है? क्या वह अपना मुँह बंद रखती है या आगे बढ़कर इन सबके खिलाफ़ अपनी आवाज़ उठाती है? इस अनुभव से वह किन सिद्धांतों की सीख लेती है? इन सबके बारे में जानें "अगुआओं के साथ सिद्धांत के अनुसार व्यवहार करना" में।
परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।
अन्य प्रकार की वीडियो