Short Hindi Christian Film "थ्री सेल्फ़ चर्च मेरा छाता है"

07 जुलाई, 2018

एक बार, चीनी कम्यूनिस्ट सरकार ने देर रात को एक ही स्थान से सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कलीसिया के कई ईसाइयों को गिरफ्तार कर लिया था। स्थानीय स्‍तर पर इस मामले की वजह से काफी खलबली मच गई थी। इस वजह से तीन—आत्म कलीसिया के सदस्यों के बीच चर्चा होने लगी। कुछ लोग मानते थे कि चमकती पूर्वी बिजली ने चीनी कम्यूनिस्ट सरकार के क्रूर दमन और अत्याचार को सहा है। चमकती पूर्वी बिजली में विश्वास करना बहुत ज्यादा खतरनाक है, और तीन—आत्म कलीसिया में विश्वास करना सबसे सुरक्षित है। उन्हें मुसीबतों का सामना नहीं करना पड़ेगा और वे स्वर्गीय राज्य में प्रवेश करने में सक्षम होंगे। अन्य लोगों का मानना था कि चमकती पूर्वी बिजली का मार्ग निस्संदेह सच्चा मार्ग है, लेकिन वह जिस अत्याचार और गिरफ्तारी का सामना करती है, वह बहुत कष्‍टपूर्ण है। वे सोचते हैं कि अगर विश्‍वास करना ही है तो गुप्‍त रूप से विश्‍वास करना बेहतर होगा। एक बार चीनी कम्यूनिस्ट सरकार गिर जाए, तो वे खुलकर सर्वशक्तिमान परमेश्वर में विश्वास कर सकते हैं। कुछ लोगों ने चमकती पूर्वी बिजली के विषय में खोजबीन करी और इस निष्‍कर्ष पर पंहुचे कि चमकती पूर्वी बिजली के लोग जीवन और मृत्यु की परवाह किए बिना सुसमाचार का प्रचार करते और प्रभु की गवाही देते हैं और परमेश्वर उन लोगों की प्रशंसा करते हैं। वे सोचते हैं कि ऐसे लोग जो तीन—आत्म कलीसिया के अंदर छिपते हैं, वे कायर हैं, जो बिना किसी उद्देश्य के जीवन जीते हैं और ऐसे लोग स्वर्गीय राज्य में प्रवेश करने योग्य नहीं हैं। ... इस गर्मागर्म चर्चा के बाद, क्या हर कोई यह जानने में सक्षम हो पाया कि परमेश्वर किस प्रकार के लोगों की प्रशंसा करते हैं और क्या डरपोक व्यक्ति स्वर्गीय राज्य में प्रवेश कर सकता है?

और देखें

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

Leave a Reply

साझा करें

रद्द करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें