Christian Dance | जो लोग सत्य से प्रेम करते हैं वे धन्य हैं | Praise Song

22 दिसम्बर, 2024

1

परमेश्वर ने देहधारण किया और मानवता को छुटकारा दिलाया

और अब अंत के दिनों में

वह अपना न्याय कार्य करने के लिए फिर से आया है।

उसने लोगों के बीच रहने के लिए खुद को दीन बनाया है,

बहुत अपमान और कष्ट सहा है।

वह मानवता को बचाने के लिए सत्य व्यक्त करता है,

लोगों को अपनी उपस्थिति में रहने की अनुमति देता है।

सत्य की रोशनी मानवता पर चमकती है,

सभी प्रकार के लोगों की भ्रष्टता और कुरूपता प्रकट होती है।

वे सभी जो परमेश्वर में विश्वास करते हैं,

फिर भी उसका प्रतिरोध करते हैं,

वे उसकी रोशनी में उजागर होते हैं।

केवल वे लोग जो सत्य से प्रेम करते हैं

वे ही स्वर्ग के राज्य के भोज में भाग लेते हैं।

2

देह में प्रकट होने वाला वचन महान रोशनी की तरह चमकता है,

जो अंधकार में टटोलने वालों पर चमकता है।

परमेश्वर के वचनों का सिंचन और पोषण पाकर

हम सत्य समझते हैं और परमेश्वर के सामने जीते हैं।

जब हम कठिनाइयों का अनुभव करते हैं

तो परमेश्वर के वचन हमारा मार्गदर्शन करते हैं

और हम फिर नकारात्मक, भ्रमित या असहाय महसूस नहीं करते।

परमेश्वर के वचनों का प्रकाशन और न्याय

हमें खुद को जानने

और वास्तविक पश्चात्ताप पाने की ओर ले जाता है।

परमेश्वर की धार्मिकता और पवित्रता देखने के बाद

हम बड़े लाल अजगर से और भी अधिक घृणा करने लगे हैं।

परमेश्वर का आदेश स्वीकारने के बाद

हम परमेश्वर के प्रति वफादारी दिखाते हैं

और उसकी इच्छा के अनुसार चलने का प्रयास करते हैं।

3

हमें बचाया जाना पूरी तरह से परमेश्वर का अनुग्रह है

क्योंकि लोग वाकई तुच्छ हैं और खुद पर गर्व करने लायक नहीं हैं।

सब कुछ परमेश्वर को सौंपकर

हम उसे बिना किसी शिकायत के

सब कुछ व्यवस्थित और आयोजित करने देते हैं।

हम अपने कर्तव्य निष्ठापूर्वक और व्यावहारिक तरीके से निभाते हैं,

परमेश्वर के हृदय को संतुष्ट करने के लिए

अपनी ईमानदारी अर्पित करते हैं।

हम राज्य के सुसमाचार का प्रचार करते हैं

और परमेश्वर की गवाही देते हैं,

उसका आदेश पूरा करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करते हैं।

हम नए गीत गाते हैं और नए नृत्य करते हैं

और हम परमेश्वर द्वारा

महान कार्य पूरा करने के लिए उसकी स्तुति करते हैं।

हम हमेशा परमेश्वर से प्रेम करेंगे और उसकी गवाही देंगे

और हम अपने बाकी जीवन में उसका अनुसरण करेंगे

और उसकी सेवा करेंगे।

—मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ

और देखें

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

साझा करें

रद्द करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें