Christian Testimony Video | परमेश्वर का नाम वाकई रहस्यमयी है

20 नवम्बर, 2020

मुख्य किरदार एक ईसाई परिवार में पैदा हुआ था, उसने बचपन से अपने परिवार को यह कहते सुना था कि सिर्फ़ प्रभु यीशु के नाम पर प्रार्थना करने से ही वह स्वर्ग के राज्य में जा सकता है। डिविनिटी स्कूल से स्नातक करने के बाद, वह स्थानीय विश्वासियों को मार्ग दिखाना शुरू कर देता है। लेकिन बाद में, कलीसिया सूनी होती चली जाती है, ढेरों प्रार्थना करने, बाइबल पढ़ने, और व्रत रखने के बावजूद भी, वह पवित्र आत्मा के कार्य को महसूस नहीं कर पाता। वह आध्यात्मिक अंधकार और दुःख में डूब जाता है। उलझा हुआ, वह इस सोच में पड़ जाता है कि प्रभु के नाम पर प्रार्थना करने के बाद भी उसे प्रभु की मौजूदगी महसूस क्यों नहीं हो रही है। एक दिन इत्तेफ़ाक से, यूट्यूब पर उसे परमेश्‍वर का नाम बदल गया है?! नाम की एक फ़िल्म मिलती है। उसे देखकर उसकी उलझनें दूर हो जाती हैं—वह परमेश्वर के नामों के रहस्यों को समझता है, प्रभु की वापसी का स्वागत करता है, और मेमने की दावत में शामिल होता है!

और देखें

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

साझा करें

रद्द करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें