Christian Dance | मसीह का राज्य प्रकट हो गया है | Praise Song

08 सितम्बर, 2024

1

आरंभ में परमेश्वर ने स्वर्ग, पृथ्वी और सभी चीजें बनाईं

और फिर उसने मानवजाति का सृजन किया।

परमेश्वर मानवजाति का प्रबंधन करने

और उसे बचाने के लिए कार्य करता है

और आज तक उसकी अगुवाई करता है।

चमकती पूर्वी बिजली पश्चिम तक पहुँची है;

अंत के दिनों में मनुष्य का पुत्र प्रकट हुआ है।

सर्वशक्तिमान परमेश्वर सभी सत्य व्यक्त करता है,

जो वचन देह में प्रकट होता है।

यह अंत के दिनों में परमेश्वर द्वारा उद्धार है;

जल्दी करो और परमेश्वर के पदचिह्नों पर चलो।

हम हर दिन परमेश्वर के वचनों को खाते और पीते हैं

और इसलिए हम सत्य समझते हैं।

सभी लोग परमेश्वर के वचनों से जीत लिए जाते हैं,

पृथ्वी पर उसके पवित्र नाम की घोषणा करते हैं।

मसीह का धार्मिक राज्य पृथ्वी पर प्रकट हुआ है।

2

अंत के दिनों के न्याय पर से पर्दा हटा दिया गया है;

यह परमेश्वर के घर में पहले ही शुरू हो चुका है।

परमेश्वर का धार्मिक स्वभाव पूरी तरह से प्रकट हुआ है,

और कोई भी उसके न्याय से बच नहीं सकता।

परमेश्वर की भेड़ें निश्चय ही उसकी वाणी सुनती हैं;

परमेश्वर का विरोध करने वालों का

खुलासा कर उन्हें निकाला जाता है।

परमेश्वर का न्याय मनुष्य को शुद्ध करता है और बचाता है,

जो उसके लिए परमेश्वर का सच्चा प्रेम है।

परमेश्वर ने शैतान पर पूर्ण विजय पाई है

और विजेताओं का एक समूह बनाया है।

जो परमेश्वर से प्रेम करते हैं वे उसके द्वारा पूर्ण किए जाएंगे,

वे उसकी रोशनी में चलेंगे।

परमेश्वर के लोग उसके लिए गवाही देते हैं

और अडिगता से मसीह का अनुसरण करते हैं।

मसीह का धार्मिक राज्य पृथ्वी पर प्रकट हुआ है।

3

राज्य के लिए सलामी गूँज उठी है

और राज्य का सुसमाचार पूरी दुनिया में फैल गया है।

परमेश्वर के कार्य की शक्ति विशाल और शक्तिशाली है,

कोई भी व्यक्ति या वस्तु इसमें बाधा नहीं डाल सकती।

मसीह का राज्य परमेश्वर के वचनों से पूरा होता है;

न्याय और धार्मिकता पूरी तरह से प्रकट होती है।

परमेश्वर के वचनों से सभी राष्ट्र निश्चित रूप से बदल जाते हैं

और सहस्राब्दि राज्य मनुष्यों की दुनिया में उतरता है।

परमेश्वर की इच्छा पृथ्वी पर कार्यान्वित होती है;

बड़ा लाल अजगर पूरी तरह से पराजित हो चुका है।

सर्वशक्तिमान परमेश्वर शक्ति रखता है

और राजा के रूप में शासन करता है,

सभी राष्ट्र और लोग उसकी आराधना करने आते हैं।

परमेश्वर की प्रबंधन योजना ने पूरी सफलता पाई है—

उसने सारी महिमा पाई है।

मसीह का धार्मिक राज्य पृथ्वी पर प्रकट हुआ है।

—मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ

और देखें

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

Leave a Reply

साझा करें

रद्द करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें