Hindi Christian Testimony Video | मनमाने ढंग से काम करने के नतीजे | True Story of a Christian
19 दिसम्बर, 2021
कलीसिया के अगुआ के रूप में सेवा करते समय मुख्य किरदार ने हमेशा अपने ही विचारों के अनुसार लोगों को कलीसिया के पदों पर नियुक्त किया, अपनी ही मर्जी से काम करने की जिद की, और दूसरों के सुझावों पर ध्यान देने से इनकार किया। लेकिन जब एक काम के लिए उम्मीदवार के चयन में उसने सिद्धांतों का उल्लंघन किया, तो इससे कलीसिया के कार्य को बहुत गंभीर नुकसान पहुँचा। बाद में, मनमाने ढंग से काम करने के कारण उसे काम से बर्खास्त कर दिया जाता है—वह पछतावे और अपराध-बोध से भर जाता है। परमेश्वर के वचनों को पढ़कर और आत्म-चिंतन करके वह अपनी घमंडी प्रकृति और अपने ही ढंग से काम करने के नतीजों की कुछ समझ हासिल करता है। परमेश्वर के सामने प्रायश्चित करके और सत्य का अभ्यास करने को तैयार होकर वह कुछ हद तक बदलने में सक्षम हो जाता है।
परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।
अन्य प्रकार की वीडियो