Hindi Christian Testimony Video | कर्तव्य अच्छी तरह निभाने के लिए सिद्धांतों पर अडिग रहो
21 मार्च, 2022
नायिका को पता चलता है कि कलीसिया की अगुआ बहन लिन एक झूठी अगुआ है और उसे बरखास्त करने की आवश्यकता है, लेकिन भाई-बहन बहन लिन को पहचान नहीं पाते और उसकी बरखास्तगी के लिए सहमत नहीं होते। नायिका को चिंता होती है कि सब कहेंगे कि वह अहंकारी, मनमानी करने वाली, निर्दयी इंसान है, इसलिए वह सत्य के सिद्धांत कायम रखने की हिम्मत नहीं कर पाती। परमेश्वर के वचन के प्रकाशन से उसे अपने अभ्यास के सार की समझ हासिल होती है, वह सत्य का अभ्यास करने और सिद्धांत कायम रखने की हिम्मत जुटा पाती है और झूठी अगुआ को हटा देती है।
परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।
अन्य प्रकार की वीडियो