Hindi Christian Movie Trailer | मेरे काम में दखल मत दीजिए
10 अगस्त, 2018
ली छींगशिंग चीन की एक गृह कलीसिया में प्रचारक हैं, और अनेक वर्षों से प्रभु में आस्थावान रही हैं। वे हमेशा उत्साह के साथ सुसमाचार के प्रचार का प्रभु का कार्य करती हैं, वे चौकस होकर प्रभु के आने का इंतज़ार कर रही हैं ताकि वे स्वर्ग के राज्य में लायी जा सकें। हाल के वर्षों में, ली छींगशिंग ने देखा है कि विभिन्न पंथ और कलीसिया पहले से कहीं अधिक वीरान होते जा रहे हैं। परंतु चमकती पूर्वी बिजली, चीन की कम्युनिस्ट सरकार और धार्मिक वर्गों द्वारा ज़बरदस्त निंदा और अत्याचार के बावजूद और ज़्यादा जोशपूर्ण हो गयी है। अलग-अलग सम्प्रदायों और पंथों की ज़्यादा-से-ज्यादा अच्छी भेड़ों और प्रधान भेड़ों ने चमकती पूर्वी बिजली को स्वीकार कर लिया है। इससे ली छींगशिंग का ध्यान थोड़ा आत्मचिंतन की ओर जाता है। ख़ास तौर से, उन्होंने गौर किया है कि धार्मिक वर्गों के पादरी और एल्डर सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया की निंदा करने और उसको बदनाम करने के लिए तरह-तरह की अफवाहें फैलाने और बेमतलब बकवास करने से ज़रा भी नहीं हिचकते। वे चमकती पूर्वी बिजली के प्रचारकों को गिरफ्तार करने के लिए चीन की कम्युनिस्ट सरकार का सहयोग भी करते हैं। उनको लगता है कि पादरी और एल्डर की कारस्तानियां प्रभु के मार्ग से भटकी हुई हैं, और वे समझ पायी हैं कि चीन की कम्युनिस्ट पार्टी और धार्मिक वर्ग जिसका विरोध और निंदा कर रहे हैं, वह सच्चा मार्ग हो सकती है, वह प्रभु का प्रकटन और कार्य हो सकती है। उसके बाद से कुछ सहकर्मियों के साथ मिल कर वे चमकती पूर्वी बिजली को खोजने और उसकी जांच-पड़ताल करने का फैसला करती हैं, लेकिन उन्हें पादरी और एल्डर के अपनाये तमाम हथकंडों से रुकावटों और तकलीफों का सामना करना पड़ता है। सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़कर और सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया के प्रचारकों की गवाहियां सुनकर, ली छींगशिंग और दूसरे लोग, पादरी और एल्डर की अफवाहों और भ्रांतियों को समझने की काबिलियत हासिल कर लेते हैं। इससे वे सच्चे मार्ग की जांच-पड़ताल करने से अनुयायियों को रोकने के लिए उनके द्वारा इस्तेमाल किये गए घिनौने हथकंडों और नीच इरादों को समझ जाते हैं, वे पादरी और एल्डर के असली पाखंडी चेहरों को साफ़ देख लेते हैं। ली छींगशिंग और दूसरे लोग धार्मिक पादरी और एल्डर से ऊंची जोशपूर्ण आवाज़ में बोलते हैं, "हमारे काम में दखल मत दीजिए!" आखिरकार वे पादरी और एल्डर के चंगुल और बंदिशों को पूरी तरह से तोड़ कर बाहर निकल आते हैं और परमेश्वर के सिंहासन के सामने पहुँच जाते हैं।
The Bible verses found in this video are partly from Hindi OV: and all the copyright of the Bible verses from Hindi OV belong to Bible Society India. With due legal permission, they are used in this production.
परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।
अन्य प्रकार की वीडियो