Hindi Christian Movie "मेरे काम में दखल मत दीजिए" अंश 1 : हम चमकती पूर्वी बिजली से किस प्रकार व्यवहार करें कि वह प्रभु की इच्छा के अनुरूप हो?
19 अगस्त, 2018
जब लोग यह गवाही देते हैं कि चमकती पूर्वी बिजली प्रभु यीशु की वापसी है, तो कई विश्वासी यह महसूस करते हैं कि चमकती पूर्वी बिजली ही सच्चा मार्ग है, और कि प्रभु की आवाज को सुनने के लिए उन्हें अग्रसक्रिय होकर उसकी खोज और जाँच करनी चाहिए। हालाँकि, धार्मिक पादरी और एल्डर्स, चमकती पूर्वी बिजली का विरोध और उसकी निंदा करने के लिए बाइबल की ग़लत व्याख्या करते हैं। "प्रभु के मार्ग की रक्षा करना, झुंड को सुरक्षित रखना, और विश्वासियों के जीवन के प्रति उत्तरदायी होना", के झंडे के नीचे, वे हर संभव उपाय से विश्वासियों को सच्चे मार्ग की जाँच करने से रोकते हैं। क्या चमकती पूर्वी बिजली वास्तव में प्रभु की वापसी है, जो प्रकट होकर कार्य कर रही है? हमें चमकती पूर्वी बिजली से किस प्रकार व्यवहार करना चाहिए कि हम प्रभु की इच्छा के अनुरूप हों? पता लगाने के लिए इस विडियो को देखें।
परमेश्वर की ओर से एक आशीर्वाद—पाप से बचने और बिना आंसू और दर्द के एक सुंदर जीवन जीने का मौका पाने के लिए प्रभु की वापसी का स्वागत करना। क्या आप अपने परिवार के साथ यह आशीर्वाद प्राप्त करना चाहते हैं?
अन्य प्रकार की वीडियो