Hindi Christian Testimony Video | सिद्धांत की बातों से मेरी बदसूरती उजागर हुई
09 अक्टूबर, 2022
उसे यकीन है, वह सत्य को समझता है, उसमें सत्य की वास्तविकताएं हैं, क्योंकि वह परमेश्वर के वचनों की कुछ समझ पर संगति करने में समर्थ है। सभाओं में दूसरे भाई-बहनों को अधिक संगति न करते देख वह उन्हें नीची नजर से देखता है। लेकिन, भाई-बहनों की व्यावहारिक समस्याओं से सामना होने पर, वह कोई असली हल नहीं दे पाता। वह आत्मचिंतन शुरू करता है कि क्या परमेश्वर के वचनों पर संगति करने में समर्थ होने का अर्थ यह है कि वह सत्य को समझता है। आत्मचिंतन के बाद वह कौन-सी जागृति हासिल करता है?
परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।
अन्य प्रकार की वीडियो