देहधारण के मायने | Hindi Christian Song With Lyrics
03 अप्रैल, 2020
देहधारण के मायने हैं परमेश्वर के आत्मा का देह बनना।
इसके मायने हैं स्वयं परमेश्वर का देह बनना।
देह में उसका कार्य है आत्मा का कार्य
होता है देह के ज़रिये पूरा और व्यक्त जो।
देहधारी परमेश्वर की सेवकाई को,
परमेश्वर के देह के अलावा, पूरा कर नहीं सकता कोई।
परमेश्वर का देहधारण यानी सामान्य मानवता ही
व्यक्त कर सकती है दिव्य कार्य को।
मायने परमेश्वर के देहधारण के हैं कि
करता है एक मामूली-सा, सामान्य इंसान कार्य परमेश्वर का,
कि मानवता में परमेश्वर दिव्य कार्य करता है
और परास्त करता है शैतान को।
कार्य करने की ख़ातिर देह में आकर, दिखाता है वो शैतान को,
देहधारी है अब परमेश्वर,
अब सामान्य, मामूली इंसान है परमेश्वर,
फिर भी वो विजयी होकर विश्व पर शासन कर सकता है।
दिखाता है वो शैतान को, देहधारी है अब परमेश्वर,
फिर भी वो परास्त कर सकता है शैतान को,
छुटकारा दिला सकता है वो इंसान को,
जीत सकता है वो इंसान को।
मायने परमेश्वर के देहधारण के हैं कि
करता है एक मामूली-सा, सामान्य इंसान कार्य परमेश्वर का,
कि मानवता में परमेश्वर दिव्य कार्य करता है
और परास्त करता है शैतान को।
शैतान का लक्ष्य है इंसान को, भ्रष्ट करना,
जबकि परमेश्वर का लक्ष्य है बचाना इंसान को।
शैतान इंसान को खाई में फँसाता है,
जबकि परमेश्वर इंसान को इस से बचाता है।
शैतान हर इंसान से अपनी आराधना करवाता है,
जबकि परमेश्वर इंसान को अपने प्रभुत्व में लाता है।
क्योंकि वो प्रभु है हर सृजन का।
हाँ, वो प्रभु है हर सृजन का।
मायने परमेश्वर के देहधारण के हैं कि
करता है एक मामूली-सा, सामान्य इंसान कार्य परमेश्वर का,
कि मानवता में परमेश्वर दिव्य कार्य करता है
और परास्त करता है शैतान को।
ये सारा काम होता है परमेश्वर के दो बार देहधारण से, देहधारण से।
उसका देह सार रूप में मानवता और दिव्यता का मेल है,
दिव्यता का मेल है,
उसमें सामान्य मानवता है।
मायने परमेश्वर के देहधारण के हैं कि
करता है एक मामूली-सा, सामान्य इंसान कार्य परमेश्वर का,
कि मानवता में परमेश्वर दिव्य कार्य करता है
और परास्त करता है शैतान को।
"मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से
अनुशंसित:
Hindi Christian Song With Lyrics | बदले में क्या दिया है तुमने परमेश्वर को
https://hi.godfootsteps.org/videos/what-have-given-God-in-return-lrc.html
Hindi Christian Song With Lyrics | परमेश्वर द्वारा मनुष्य की दी गयी तीन चेतावनियाँ
https://hi.godfootsteps.org/videos/three-admonishments-of-God-to-man-lrc.html
परमेश्वर की इंसान से अंतिम अपेक्षा | Hindi Christian Song With Lyrics
https://hi.godfootsteps.org/videos/God-s-final-requirements-lrc.html
आज की आशीषों को तुम्हें संजोना चाहिए | Hindi Christian Song With Lyrics
https://hi.godfootsteps.org/videos/treasure-blessings-of-today-lrc.html
परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।
अन्य प्रकार की वीडियो