Hindi Christian Testimony Video | सत्य का अभ्यास करके हो जाओ आजाद

16 अक्टूबर, 2021

जब मुख्य किरदार ने यह देखा कि कलीसिया का अगुआ झांग लिन कुछ भाई-बहनों को परमेश्वर के नए उपदेश देने से मना करके मनमाने ढंग से उन्हें दबाने की कोशिश कर रहा है, तो उसने उसकी शिकायत करते हुए बड़ी अगुआ को एक पत्र लिखा, भाई-बहनों को परमेश्वर के नए उपदेश भेजे और उनके साथ मिलकर सहभागिता की। जब झांग लिन को इस बारे में पता चला, तो उसने उसे अपना कर्तव्य निभाने से रोक दिया और उसके ख़िलाफ़ झूठे आरोप लगाए। इससे वह बहुत परेशान हुई और दोबारा दबाए जाने के डर से उसने उन भाई-बहनों की मदद करना बंद कर दिया, जिन्हें दबाया जा रहा था। सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचन पढ़कर उसने परमेश्वर के धार्मिक स्वभाव की समझ हासिल की और उसे महसूस हुआ कि वह कितनी स्वार्थी और धूर्त है। उसे बहुत दुख और पछतावा हुआ, इसलिए उसने भाई-बहनों को परमेश्वर के नवीनतम उपदेश भेजे और दोबारा उनसे मिलने लगी। सत्य का अभ्यास शुरू करने पर उसने बहुत शांत और स्थिर महसूस किया। जल्दी ही झांग लिन को उसके पद से हटा दिया गया और अंतत: निष्काषित कर दिया गया। उसने सच में देखा कि कैसे परमेश्वर के घर में सत्य का शासन चलता है, और उसने परमेश्वर की धार्मिकता की प्रशंसा की।

और देखें

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

अन्य प्रकार की वीडियो

साझा करें

रद्द करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें