Hindi Christian Testimony Video | अहंकार को दूर करने से हम इंसानों की तरह जी सकते हैं

07 अगस्त, 2021

नायिका एक ग्राफिक डिज़ाइनर है, उसका काम है कलीसिया के लिए फिल्मी पोस्टर और यूट्यूब थंबनेल बनाना। चूँकि वो तकनीकी रूप से दक्ष है, इसलिए उसके चित्रों को अक्सर पसंद किया जाता है। वो कब अहंकारी हो जाती है, उसे पता ही नहीं चलता। वह अपनी राय पर अड़ी रहती है और दूसरों के सुझावों को नकार देती है। नतीजा ये होता है कि वो बार-बार नाकाम हो जाती है और उसके काम में रुकावटें आने लगती हैं। इससे वो बेहद परेशान हो जाती है। जब परमेश्वर के वचन उसका न्याय करते हैं और उसे उजागर करते हैं, तो उसे अपने अहंकारी, आत्म-तुष्ट शैतानी स्वभाव की समझ आती है, उसे खुद से नफरत हो जाती है और उसके भ्रष्ट स्वभाव में थोड़ा-बहुत बदलाव आने लगता है। उसके स्वभाव में धीरे-धीरे बदलाव कैसे आता है? ये जानने के लिए देखें अहंकार को दूर कर, हम बनते कामयाब इंसान।

और देखें

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

Leave a Reply

साझा करें

रद्द करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें