Hindi Christian Movie Trailer | परिवार में रक्तिम पुनर्शिक्षा
07 सितम्बर, 2018
चीनी ईसाई झेंग यी और उनकी बहन ने अंत के दिनों में परमेश्वर के सुसमाचार को स्वीकार कर लिया है, लेकिन उन्हें अपने पिता की मजबूत बाधा और दबाव का सामना करना पड़ रहा है जो नगर निगम संयुक्त मोर्चा कार्य विभाग में मंत्री है—इसके कारण परिवार के भीतर एक गहन आध्यात्मिक लड़ाई उत्पन्न हो गई है। झेंग यी और उनकी बहन सीसीपी सरकार के झूठों और अफवाहों का एक-एक करके खंडन करने के लिए परमेश्वर के वचनों का उपयोग करते हैं, लेकिन कुपित निराशा से, उनके पिता अपने स्वयं के आधिकारिक पद को सँभाले रखने के लिए निष्ठुरता से अपने पुत्र, पुत्री और पत्नी को घर से बाहर निकाल देते हैं।… भाई और बहन दृढ़ता से मसीह का अनुसरण करना चुनते हैं; वे अंत के दिनों के परमेश्वर के प्रकटन और कार्य को फैलाते और उसकी गवाही देते रहते हैं।
परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।
अन्य प्रकार की वीडियो