Hindi Christian Testimony Video | कलीसिया के काम की रक्षा करना मेरा कर्तव्य है
21 जून, 2022
एक चुनाव के दौरान, सिद्धांतों के अनुसार मुख्य किरदार को पता चलता है कि बहन लियु अगुआ का कर्तव्य निभाने के लिए सही नहीं है। लेकिन वह इस मामले को उठाने को लेकर असमंजस में पड़ जाती है, क्योंकि उसे डर है कि दूसरे उसे गलत समझेंगे और सोचेंगे कि वह खुद अगुआ बनना चाहती है; इसलिए, वह अपनी राय जाहिर करने की हिम्मत नहीं जुटा पाती है। नतीजतन, बहन लियु को अगुआ चुन लिया जाता है। कुछ समय बाद, उनके वरिष्ठ सिद्धांतों के अनुसार मामले का फिर से मूल्यांकन करते हैं, तो बहन लियु को अगुआ की जिम्मेदारी के लिए सही नहीं पाते हैं और उसे बर्खास्त कर दिया जाता है। यह जानकर, मुख्य किरदार खुद को दोषी मानती है और चिंतन करने लगती है कि क्यों वह सिद्धांतों को कायम रखने और सत्य पर अमल करने से इतना डरती थी ...
परमेश्वर की ओर से एक आशीर्वाद—पाप से बचने और बिना आंसू और दर्द के एक सुंदर जीवन जीने का मौका पाने के लिए प्रभु की वापसी का स्वागत करना। क्या आप अपने परिवार के साथ यह आशीर्वाद प्राप्त करना चाहते हैं?
अन्य प्रकार की वीडियो