Hindi Christian Crosstalk | ढोंगी | Ripping Off the Mask of China's "Religious Freedom"
22 नवम्बर, 2018
सीसीपी जोकि एक नास्तिक सत्तारूढ़ शासन है, धार्मिक आस्थाओं पर पूरी पाबंदी लगाने और चीन को एक परमेश्वर-हीन देश बनाने के लिए, हर तरह की तिकड़म, चाल और जाल फैलाने की कोशिश करती है, वह ईसाइयों को गिरफ्तार करने और उन पर अत्याचार करने के लिए तरह-तरह के घिनौने तरीकों का इस्तेमाल करती है। मिश्रित वार्ता 'ढोंगी' ईसाइयों को गिरफ्तार करने के एक और तरीके का पर्दाफ़ाश करती है—सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया में घुसने के लिए अपनी पहचान छिपाने का तरीका। यह वार्ता सीसीपी द्वारा इस्तेमाल की गयी उन चालों का खुलासा करती है, जो वह ईसाइयों को जाल में फंसाने के लिए इस्तेमाल करती है, और चीन की "धार्मिक आज़ादी" के मुखौटे को उतार फेंकती है।
परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।
अन्य प्रकार की वीडियो