Christian Dance | परमेश्वर के लोगों की प्रार्थना | Praise Song
21 मार्च, 2025
1
परमेश्वर के लोग उसके सिंहासन के सामने लौटते हैं
और एक साथ परमेश्वर से प्रार्थना करते हैं।
परमेश्वर उन लोगों का मार्गदर्शन करे जो सत्य से प्रेम करते हैं,
ताकि वे शीघ्र ही उसकी वाणी सुन सकें।
परमेश्वर लौटकर आए उद्धारक को पहचानने के लिए
उन्हें प्रबुद्ध करे जो देख रहे हैं और प्रतीक्षा कर रहे हैं।
लोग अपनी धारणाओं के बंधन तोड़ दें,
ताकि वे सच्चे मार्ग की खोज और जाँच करें।
परमेश्वर ने जिन्हें पूर्वनिर्धारित किया और चुना है,
वे सभी मेमने के पदचिह्नों के साथ बने रहें।
लोगों को परमेश्वर के वचनों का पोषण मिले
ताकि उनकी आत्माएँ अब और प्यासी न रहें।
लोग भेद पहचानना सीखें और शैतान के झूठ से गुमराह न हों।
परमेश्वर हमें सुसमाचार का प्रचार करने
और उसकी गवाही देने के लिए राह दिखाए और मार्गदर्शन दे।
परमेश्वर हमेशा अपने चुने हुए लोगों के साथ रहे,
ताकि सभी लोग वफादारी से अपना कर्तव्य निभा सकें।
2
परमेश्वर हमें प्रबुद्ध करे,
ताकि हम उसके वचन जानें और उसके इरादे समझें।
सभी लोग परमेश्वर के वचन सँजोकर रखें
और उन्हीं के अनुसार जिएँ।
परमेश्वर हमें बार-बार अनुशासित करे,
ताकि हम मानव के समान जी सकें।
परमेश्वर हमारे परीक्षण करे, ताकि हमारे स्वभाव बदल सकें।
सभी लोग अच्छाई और बुराई में भेद पहचानें,
सत्य को अभ्यास में लाएँ और परमेश्वर के प्रति समर्पण करें।
परमेश्वर कुकर्मियों को दंडित करे
ताकि कलीसिया का जीवन बाधित न हो।
परमेश्वर अधिक लोगों को पूर्ण बनाए
ताकि वे उसके साथ एकमन और एकदिल हो सकें।
प्यारे परमेश्वर को लोग अपना सच्चा प्रेम अर्पित करें।
परमेश्वर अपने सभी चुने हुए लोगों को रोशनी में
रहने का आशीष दे।
—मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ
परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।
अन्य प्रकार की वीडियो