Christian Dance | नए जीवन का यशगान करो | Praise Song

17 मई, 2024

1

अंत के दिनों का मसीह प्रकट हो गया है

और मनुष्य को बचाने के लिए सत्य व्यक्त कर रहा है।

उसके वचन हमारा न्याय करते,

हमें ताड़ना देते और स्वच्छ करते हैं,

और वे हमें जीवन के सही मार्ग पर ले जाते हैं।

परमेश्वर के वचनों ने मुझे बदल दिया है,

मैं परमेश्वर से प्रेम करने के नए जीवन का आनंद ले रहा हूँ।

अब मैं हारा हुआ और पीड़ा में नहीं हूँ;

मेरी आत्मा आजाद हो चुकी है, और मैं गीत गाता हूँ।

सत्य को समझना कितना अद्भुत है!

मैंने अपनी भ्रष्टता त्याग दी है और मैं सच में मुक्त हो गया हूँ।

मेरी सभी धारणाएँ और गलतफहमियाँ दूर हो चुकी हैं

और मेरा विद्रोही स्वभाव बदल गया है।

परमेश्वर के वचन अनमोल सत्य हैं,

जो हमारे भ्रष्ट स्वभाव को स्वच्छ करते हैं।

हम मसीह के भोज में शामिल होकर

परमेश्वर के प्रेम का स्वाद लेते हैं।

मैं हमेशा उससे प्रेम करता रहूँगा।

2

भाई-बहन एक दूसरे के बीच बिना किसी

बाधा या दूरी के एक साथ आते हैं।

एक जैसे दिल और मन वाले हम सभी कलीसिया में सहयोग करते हैं,

खुशी से यशगान गाते हैं।

हमारी आवाजें परमेश्वर के लिए प्रेम से भरी हैं,

और हम अपनी सच्ची भावनाएँ गाकर सुनाते हैं।

सर्वशक्तिमान परमेश्वर हमें नया बनाकर नए लोगों में बदल देता है।

कौन अपने दिल की आवाज नहीं सुनाता?

कौन अपने प्रेम को जाहिर नहीं करता?

तुम परमेश्वर का यशगान कर नृत्य करते हो,

और मैं अपने हाथों से ताल देता हूँ।

हमने दुनिया के बंधनों को,

परिवार और देह-सुख के बंधनों को तोड़ दिया है;

एक दूसरे से प्रेम करना कितना प्यारा है।

पथभ्रष्ट जीवन बीत चुका है।

परमेश्वर के समक्ष रहना कितना बड़ा सुख है।

हम अपना कर्तव्य अच्छे से निभाते हैं

और परमेश्वर की महिमा गाते हैं।

हम सत्य का अभ्यास करते हैं, आजाद और मुक्त महसूस करते हैं।

परमेश्वर के लोग एक नए जीवन का आनंद लेते हैं;

हम परमेश्वर से प्रेम करते और रोशनी में जीते हैं।

हम सदा सर्वशक्तिमान परमेश्वर की आराधना करते रहेंगे।

—मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ

और देखें

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

साझा करें

रद्द करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें