Christian Dance | सर्वशक्तिमान परमेश्वर का गुणगान कभी न खत्म होगा | Praise Song
04 मार्च, 2025
1
सर्वशक्तिमान परमेश्वर, अंत के दिनों का मसीह
व्यक्त करता है सत्य और पूरी महिमा के साथ होता है
पूर्व दिशा में प्रकट।
परमेश्वर की वाणी सुनते और उसके सामने लौटते हैं हम।
परमेश्वर के वचनों का आनंद लेते
और मेमने के विवाह भोज में शामिल होते हैं हम।
भाइयो! गाओ!
मानवजाति के बीच आने के लिए स्तुति करो परमेश्वर की!
बहनो! नाचते हुए आगे आओ! वाकई अद्भुत है राज्य में जीवन!
ओह! परमेश्वर की उपस्थिति में रहना कितना धन्य है!
2
अंत के दिनों में शुरू होता है न्याय परमेश्वर के घर में,
उसके वचनों का प्रकाशन और न्याय शर्म से
छिपने की जगह नहीं देता हमें।
इतना शोधन और दर्द सहने के बाद
शुद्ध हो जाता है भ्रष्ट स्वभाव हमारा;
सत्य और जीवन पाते और वाकई धन्य हो जाते हैं हम।
भाइयो! आओ देखो! राज्य का भोज कितना प्रचुर है!
बहनो! आओ सुनो!
कितना महान है परमेश्वर के वचन का अधिकार
और इसने पहले ही जीत लिए हैं लाखों लोगों के दिल!
3
परमेश्वर के न्याय का अनुभव करते हुए
उसकी धार्मिकता देखते हैं हम;
परमेश्वर का भय मानते
और उसकी सभी व्यवस्थाओं के प्रति समपर्ण करते हैं हम।
अपनी सांसारिक उलझनें त्याग देते हैं हम
और पूरे दिल से परमेश्वर के लिए खुद को खपाते हैं हम;
परमेश्वर के वचनों के भीतर बिना किसी दुख-दर्द के जीते हैं हम।
भाइयो! आगे आओ! परमेश्वर की गवाही दें हम सभी!
बहनो! रुको मत! आओ परमेश्वर को संतुष्ट करने के लिए
अपने सच्चे दिल अर्पित करें हम!
आओ अपने कर्तव्य पूरे दिल और दिमाग से अच्छे से पूरे करें हम!
4
विजेताओं का एक समूह बनाया है परमेश्वर ने,
परमेश्वर के सभी लोग
उसके कार्य का प्रसार कर रहे हैं और गवाही दे रहे हैं,
दुनिया भर के सभी देशों में राज्य का सुसमाचार फैल रहा है;
परमेश्वर की सर्वशक्तिमत्ता और बुद्धि के लिए
उसकी जयजयकार और स्तुति करते हैं हम।
भाइयो! नया गीत गाओ!
परमेश्वर ने जो महिमा पाई उसके लिए उसकी स्तुति करो!
बहनो! नाचते हुए आगे आओ!
परमेश्वर की स्तुति करो उस महान कार्य के लिए
जो उसने पूरा किया है!
स्तुति करना कभी नहीं छोड़ेंगे हम सर्वशक्तिमान परमेश्वर की!
—मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ
परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।
अन्य प्रकार की वीडियो