Christian Dance | हम दिल खोलकर परमेश्वर की स्तुति करते हैं | Praise Song

19 सितम्बर, 2024

1

घुमा-घुमाकर मैं जीवन में आ जाता हूँ,

गाकर मेरे दिल को राहत मिलती है।

हम हर दिन परमेश्वर के वचन खाते और पीते हैं;

सत्य समझने से हमारे हृदय रोशन होते हैं।

हमारी आत्माओं की स्वतंत्रता बहुत खुशी लाती है;

चलो नया नृत्य करते हैं।

बस परमेश्वर की स्तुति करो, निर्मलता और सरलता से,

और वह हमें देख मुस्कुराएगा।

ओह!

भाई-बहनो, आओ मिलकर खुशी मनाओ और उछलो,

और हमें बचाने के लिए सर्वशक्तिमान परमेश्वर को

धन्यवाद दें, उसकी स्तुति करें।

भाइयो और बहनो, आओ मिलकर गाएँ और स्तुति करें,

सर्वशक्तिमान परमेश्वर की स्तुति के गीत आकाश में गूँजते हैं।

2

जब कोई नया गीत गाया जाता है तो मेरा दिल खुशी से झूम उठता है

और मैं उसकी लय पर नाचता हूँ।

सर्वशक्तिमान परमेश्वर का प्रेम इतना सच्चा है

कि मेरे हृदय में गीत गूँज उठते हैं।

उसके वचन लोगों का न्याय कर उन्हें शुद्ध करते हैं;

उसके वचन लोगों का परीक्षण, शोधन कर उन्हें पूर्ण बनाते हैं।

हमारा स्वभाव बदल गया है,

हम परमेश्वर द्वारा बचा लिए गए हैं और नए लोग बन गए हैं।

ओह!

भाई-बहनो, आओ मिलकर खुशी मनाओ और उछलो,

और हमें बचाने के लिए सर्वशक्तिमान परमेश्वर को

धन्यवाद दें, उसकी स्तुति करें।

भाइयो और बहनो, आओ मिलकर गाएँ और स्तुति करें,

सर्वशक्तिमान परमेश्वर की स्तुति के गीत आकाश में गूँजते हैं।

3

हम महिमा पाने के लिए परमेश्वर की स्तुति करते हुए

ऊँचे स्वर में स्तुति के गीत गाते हैं।

मेरा हृदय परमेश्वर से प्रेम कर सकता है,

इससे मुझे सच में खुशी मिलती है,

परमेश्वर के वचनों का आनंद बहुत मधुर है।

सर्वशक्तिमान परमेश्वर, तुम इतने प्यारे हो;

मैं तुम्हारे अनुग्रह के बारे में पर्याप्त नहीं कह सकता।

स्तुति करके मैं अपने दिल की बात कहता हूँ;

स्तुति का जीवन सच में सुंदर है।

ओह!

भाई-बहनो, आओ मिलकर खुशी मनाओ और उछलो,

और हमें बचाने के लिए सर्वशक्तिमान परमेश्वर को

धन्यवाद दें, उसकी स्तुति करें।

भाइयो और बहनो, आओ मिलकर गाएँ और स्तुति करें,

सर्वशक्तिमान परमेश्वर की स्तुति के गीत आकाश में गूँजते हैं।

4

समुद्र की लहरें उछलती हैं, हर लहर पिछली से ऊँची होती है।

हमें स्तुति का जीवन जीना चाहिए,

क्योंकि जितनी अधिक हम स्तुति करेंगे,

उतनी ही अधिक हमारी आस्था होगी।

जो लोग परमेश्वर से प्रेम करते हैं, वे सब आओ और स्तुति करो;

सर्वशक्तिमान परमेश्वर महिमा का हकदार है।

परमेश्वर के लोगों के दिल तेजी से धड़क रहे हैं;

आओ हमारे साथ जुड़ो क्योंकि हम दिल खोलकर

परमेश्वर की स्तुति करते हैं!

ओह!

भाई-बहनो, आओ मिलकर खुशी मनाओ और उछलो,

और हमें बचाने के लिए सर्वशक्तिमान परमेश्वर को

धन्यवाद दें, उसकी स्तुति करें।

भाइयो और बहनो, आओ मिलकर गाएँ और स्तुति करें,

सर्वशक्तिमान परमेश्वर की स्तुति के गीत आकाश में गूँजते हैं।

भाई-बहनो, आओ मिलकर खुशी मनाओ और उछलो,

और हमें बचाने के लिए सर्वशक्तिमान परमेश्वर को

धन्यवाद दें, उसकी स्तुति करें।

भाइयो और बहनो, आओ मिलकर गाएँ और स्तुति करें,

सर्वशक्तिमान परमेश्वर की स्तुति के गीत आकाश में गूँजते हैं।

—मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ

और देखें

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

Leave a Reply

साझा करें

रद्द करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें