Christian Dance | परमेश्वर-प्रेमी हृदय से परमेश्वर की स्तुति करो | Praise Song

04 सितम्बर, 2024

1

परमेश्वर के वचनों को खाने और पीने के लिए हम सभा करते हैं;

हम सच में पवित्र आत्मा के कार्य का आनंद लेते हैं।

हम अपने दिल से प्रार्थना-पढ़ते हैं और संगति करते हैं,

हम परमेश्वर से ध्यान, चिंतन और खोज करते हैं।

हम परमेश्वर के वचनों का अभ्यास और अनुभव करते हैं

और सत्य समझना बहुत मधुर लगता है।

हमारे जीवन स्वभाव में बदलाव आया है

और हम परमेश्वर के सच्चे प्रेम का आस्वादन करते हैं।

कलीसिया जीवन अद्भुत है और प्रशंसा कई रूप ले सकती है।

हम परमेश्वर की स्तुति में नाचने-गाने से खुद को रोक नहीं पाते,

परमेश्वर की स्तुति में नाचते हैं।

कोई विनियमम या बाधा नहीं है,

सच्ची प्रशंसा हमें आनन्दित करती है।

परमेश्वर की उपस्थिति में रहने से सच्ची खुशी मिलती है

और हम परमेश्वर-प्रेमी हृदय से परमेश्वर की स्तुति करते हैं।

2

परमेश्वर के वचनों को खाने और पीने के लिए हम सभा करते हैं;

हम सच में पवित्र आत्मा के कार्य का आनंद लेते हैं।

गवाही साझा करने और सत्य की संगति करने से

हमारा जीवन हर दिन आगे बढ़ता है।

हम एक-दूसरे से प्रेम करते हैं

और सामंजस्यपूर्ण ढंग से सहयोग करते हैं;

हम एक दिल-दिमाग से अपना कर्तव्य निभाते हैं।

हम सत्य का अभ्यास करते हैं

और ईमानदार लोग बनने की कोशिश करते हैं;

हम परमेश्वर के आशीष और अगुवाई को देखते हैं।

परमेश्वर का न्याय हमें शुद्ध करता है

और हम देखते हैं कि परमेश्वर का स्वभाव कितना धार्मिक है।

हम अपनी भ्रष्टता छोड़ देते हैं और नए बन जाते हैं,

हम ईमानदार मनुष्य की तरह जीवन जीते हैं।

हम दिल और ईमानदारी से परमेश्वर की आराधना करते हैं,

राज्य का जीवन कितना आनंदमय है।

परमेश्वर के हाथों इतना महान उद्धार देखकर,

हम परमेश्वर-प्रेमी हृदय से परमेश्वर की स्तुति करते हैं।

3

हमने हर कदम पर परमेश्वर का अनुसरण किया है

और हमने बहुत सी कठिनाइयों का सामना किया है।

सीसीपी हमें बेतहाशा दबाती और सताती है,

मैं बड़े लाल अजगर से बहुत नफरत करता हूँ।

मसीह हर तरह का अपमान और पीड़ा सहता है

और क्लेश के दौरान हमारा साथ देता है।

हमारे परमेश्वर-प्रेमी हृदय डगमगाते नहीं हैं;

यह पूरी तरह से परमेश्वर के वचनों के मार्गदर्शन के कारण है।

हमारे उद्धार के लिए परमेश्वर ने जो श्रमसाध्य कीमत चुकाई है,

उसे मापा नहीं जा सकता।

परमेश्वर हमारे बीच रहता है,

उसने आज तक, हमेशा हमारा मार्गदर्शन किया है।

यह सुंदर समय, यह सुंदर जीवन बहुत ही यादगार है।

हम हमेशा परमेश्वर से प्रेम करेंगे और उसके प्रति समर्पित रहेंगे

और हम परमेश्वर-प्रेमी हृदय से परमेश्वर की स्तुति करते हैं।

—मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ

और देखें

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

Leave a Reply

साझा करें

रद्द करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें