Hindi Christian Song | पतरस ने हमेशा परमेश्वर को जानने का प्रयास किया (Lyrics)
24 जून, 2020
पतरस ने जब यीशु को जाना
तो लगा उसे ईश्वर ने भेजा।
उसने माना यीशु को प्रेरित
पर माना कभी ना मसीह।
पतरस ने अनुभव किए थे वचन ईश्वर के
और खुद से भी निपटा था;
झेली मुश्किल भी ईश्वर के लिए,
पर उसके कामों से था अनजान।
थोड़े अनुभव के बाद उसने,
यीशु में ईश्वर के कर्मों को देखा।
देखी ईश्वर की सुंदरता
उसमें ईश्वर का अस्तित्व देखा।
देखा, जो बोला यीशु ने
इंसान तो कह नहीं सकता;
किए थे सारे काम जो यीशु ने
वो इंसान कर नहीं सकता।
यीशु के वचनों, कामों में,
पतरस को परमेश्वर की बुद्धि दिखी।
यीशु के वचनों, कामों में,
बहुत से दिव्य कार्य दिखे।
अनुभवों से पतरस ने ना सिर्फ खुद को,
बल्कि जाना बहुत कुछ।
उसने यीशु के हर काम को देखा
और कई नई बातें जानीं;
यीशु में व्यवहारिक परमेश्वर के कई भाव थे;
अपने वचनों, कामों और कर्मों में
कलीसिया को राह दिखाने में
यीशु बढ़कर था आम इंसान से।
पतरस ने यीशु से ज़रूरी बातें सीखीं।
यीशु के क्रूस पे जाने से पहले,
उसने यीशु के बारे में जाना,
जिससे वो उसका जीवन-भर वफ़ादार रहा।
यहां तक कि वो तो, क्रूस पे भी, उल्टा लटका था
अपने प्रभु के लिए।
यीशु के वचनों, कामों में,
पतरस को परमेश्वर की बुद्धि दिखी।
यीशु के वचनों, कामों में,
बहुत से दिव्य कार्य दिखे।
यीशु के वचनों, कामों में,
पतरस को परमेश्वर की बुद्धि दिखी।
यीशु के वचनों, कामों में,
बहुत से दिव्य कार्य दिखे।
"मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से
WhatsApp: +91-875-396-2907
परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।
अन्य प्रकार की वीडियो