Hindi Christian Song | जो कुछ भी लोग कहते और करते हैं, वह बच नहीं सकता परमेश्वर की नज़र से (Lyrics)
08 अप्रैल, 2020
आस्था बहुत सुंदर है तुम लोगों की, तुम कहते हो,
अपना जीवन समर्पित करना कामना है तुम्हारी परमेश्वर के कार्य के लिये,
और जो कुछ तुम कर सकते हो करना चाहोगे उसके लिये।
लेकिन बदला नहीं है ज़्यादा स्वभाव तुम्हारा।
अहंकार के शब्द हैं जो बोले हैं तुमने,
मगर असलियत में जो करते हो तुम वो दयनीय है।
जैसे ज़बान और होंठ स्वर्ग में हों तुम्हारे,
लेकिन पाँव बहुत दूर धरती पर हैं तुम्हारे।
इस तरह शब्द, शोहरत और कर्म भयावह स्थिति में हैं तुम्हारे।
क्या लगता है तुम्हें, पा सकते हो अधिकार
प्रवेश करने का परमेश्वर के कार्य और वचनों की पावन धरती पर
उसके द्वारा बिना तुम्हारे तमाम शब्दों और कर्मों की परीक्षा के?
क्या दे सकता है धोखा कोई उसकी आँखों को?
कैसे बच सकते हैं नीच कर्म और तुच्छ बातें तुम्हारी उसकी नज़रों से?
खंडित हो चुकी है ख्याति तुम्हारी,
गिरता जा रहा है व्यवहार तुम्हारा, तुच्छ हैं शब्द तुम्हारे,
घिनौना है जीवन तुम्हारा, अधम है मानवता तुम्हारी।
बहुत तंग-ख़्याल हो इंसानों के प्रति तुम,
मोल-भाव करते हो हर छोटी बात तुम।
तकरार करते हो हैसियत और प्रतिष्ठा जैसी बातों पर तुम,
इस हद तक कि नरक के रास्ते पर जाने को तैयार हो तुम,
आग के दरिया में भी कूद जाओगे तुम।
मौजूदा शब्द और कर्म तुम्हारे काफ़ी हैं
परमेश्वर के लिये ये बताने को कि पापी हो तुम।
परमेश्वर के काम के प्रति रवैया तुम्हारा पर्याप्त है
उसे यह तय करने देने के लिये कि अधार्मिक हो तुम लोग।
तमाम स्वभाव तुम्हारे काफ़ी हैं ये बताने के लिये,
घृणित चीज़ों से भरे, मलिन आत्मा हो तुम लोग।
जो कुछ तुम लोग करते हो, प्रकट करते हो, एक मायने हो सकते हैं उसके:
पिया है भरपूर रक्त मैली आत्माओं का तुम लोगों ने।
ज़िक्र आता है जब स्वर्ग-राज्य में प्रवेश का,
तो प्रयास करते हो तुम लोग अपने जज़्बात को अपने तक ही रखने का।
क्या काफ़ी हैं परमेश्वर के राज्य तक जाने के लिये तरीके तुम्हारे?
क्या लगता है तुम्हें, पा सकते हो अधिकार
प्रवेश करने का परमेश्वर के कार्य और वचनों की पावन धरती पर
उसके द्वारा बिना तुम्हारे तमाम शब्दों और कर्मों की परीक्षा के?
क्या दे सकता है धोखा कोई उसकी आँखों को?
कैसे बच सकते हैं नीच कर्म और तुच्छ बातें तुम्हारी उसकी नज़रों से?
नज़र रखता है परमेश्वर तमाम लोगों के दिलों पर
क्योंकि इंसान को बनाने से बहुत पहले,
थाम लिया था लोगों के दिलों को अपने हाथों में उसने।
देख लिया था लोगों के दिलों में बहुत पहले उसने,
इसलिये कैसे बच सकते हैं ख़्याल इंसान के दिल में उसकी नज़रों से?
कैसे मिल सकता है उन्हें पर्याप्त समय बचने का उसके आत्मा की तपन से,
उसके आत्मा की तपन से?
"मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से
अनुशंसित:
मानव का अस्तित्व परमेश्वर पर निर्भर है | Hindi Christian Song With Lyrics
https://hi.godfootsteps.org/videos/existence-of-mankind-rests-on-God-lrc.html
सत्य को जितना अधिक अमल में लाओगे उतनी तेज़ी से प्रगति करोगे | Hindi Christian Song With Lyrics
परमेश्वर का अधिकार प्रतीक है उसकी पहचान का | Hindi Christian Song With Lyrics
परमेश्वर अपनी उम्मीद रखता है पूरी तरह इंसान पर | Hindi Christian Song With Lyrics
https://hi.godfootsteps.org/videos/God-puts-His-hope-on-man-lrc.html
तुम लोगों के लिए देहधारी परमेश्वर की महत्ता सबसे अधिक है | Hindi Christian Song With Lyrics
https://hi.godfootsteps.org/videos/God-incarnate-importance-to-you-lrc.html
परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।
अन्य प्रकार की वीडियो