Christian Dance | मेरा हृदय सदैव परमेश्वर से प्रेम करेगा | Praise Song
13 जनवरी, 2025
1
सर्वशक्तिमान परमेश्वर का अनुसरण करते हुए आज तक
हमने बहुत से सत्य समझे हैं और बहुत कुछ पाया है।
परमेश्वर के वचन को खाने और पीने से
मेरा हृदय उज्ज्वल हो गया है।
मैं इस संसार के अंधकार का मूल साफ देख पाया हूँ।
बुरी प्रवृत्तियों के प्रलोभन और लालच से मुक्त होकर
मैं अपना कर्तव्य करता हूँ और जीवन में दिशा पाता हूँ।
परमेश्वर के वचनों को
अपने आचरण के सिद्धांतों के रूप में अपनाते हुए
मैं अब भ्रमित या खोया हुआ नहीं रहता हूँ
और मैं अकथनीय रूप से खुश हूँ।
हर दिन बोलकर सर्वशक्तिमान परमेश्वर
मेरा सिंचन और पोषण करता है,
मेरे जीवन को दिन-ब-दिन बढ़ने देता है।
मैं वाकई भाग्यशाली हूँ कि
मैं आज परमेश्वर का अनुसरण करने
और उसकी गवाही देने में सक्षम हूँ
और इसमें उसने मुझ पर
बहुत अनुग्रह किया है और आशीष दिया है।
मैं अपनी निष्ठा अर्पित करने, अपना कर्तव्य अच्छे से निभाने,
परमेश्वर के वचन का प्रचार करने और
परमेश्वर के उद्धार के अनुग्रह की गवाही देने के लिए तैयार हूँ।
यह सर्वशक्तिमान परमेश्वर ही है
जो मुझे शुद्ध करता है और बचाता है।
मैं उससे सदा प्रेम करूँगा और उसके प्रेम का बदला चुकाऊँगा।
2
सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों के न्याय
और प्रकाशन का अनुभव करके
मैंने अपनी भ्रष्टता देखी है और अपमानित और शर्मिंदा हुआ हूँ।
मैं परमेश्वर का न्याय, परीक्षण और शोधन स्वीकारता हूँ
और बहुत दर्द सहने के माध्यम से
परमेश्वर द्वारा मुझे शुद्ध किया और बचाया गया है।
केवल परमेश्वर के वचन ही मुझे जीवन दे सकते हैं
और उसके वचन मेरे अस्तित्व का आधार हैं।
मैं परमेश्वर के सामने खुद को कैसे न झुकाऊँ,
उसका धन्यवाद और स्तुति कैसे न करूँ?
हर दिन बोलकर सर्वशक्तिमान परमेश्वर
मेरा सिंचन और पोषण करता है,
मेरे जीवन को दिन-ब-दिन बढ़ने देता है।
मैं वाकई भाग्यशाली हूँ कि
मैं आज परमेश्वर का अनुसरण करने
और उसकी गवाही देने में सक्षम हूँ
और इसमें उसने मुझ पर
बहुत अनुग्रह किया है और आशीष दिया है।
मैं अपनी निष्ठा अर्पित करने, अपना कर्तव्य अच्छे से निभाने,
परमेश्वर के वचन का प्रचार करने और
परमेश्वर के उद्धार के अनुग्रह की गवाही देने के लिए तैयार हूँ।
यह सर्वशक्तिमान परमेश्वर ही है
जो मुझे शुद्ध करता है और बचाता है।
मैं उससे सदा प्रेम करूँगा और उसके प्रेम का बदला चुकाऊँगा।
—मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ
परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।
अन्य प्रकार की वीडियो