Christian Dance | जो तहेदिल से परमेश्वर से प्यार करते हैं वे सभी ईमानदार लोग हैं

28 जनवरी, 2019

बच्चे की तरह शुद्ध और ईमानदार, जीवंत, युवा ऊर्जा से भरपूर,

मानो फ़रिश्ते हों दुनिया में आए हुए।

कोई झूठ नहीं, कोई धोखेबाज़ी या कपट नहीं,

खुले, ईमानदार दिल के साथ वे जीते हैं गरिमा के साथ।

देते हैं अपना दिल परमेश्वर को, परमेश्वर करता है उन पर भरोसा,

और यही हैं वे ईमानदार लोग जिन्हें परमेश्वर करता है प्यार।

जो लोग सच्चाई से प्यार करते हैं उन सभी के दिल हैं ईमानदार।

ईमानदार लोगों को सच्चाई पर चलने में होती है ख़ुशी,

परमेश्वर की आज्ञा मानकर उनके दिल को मिलती है शांति।

डरते हैं वे परमेश्वर से, छोड़ देते हैं वे बुराई,

जीते हैं वे परमेश्वर के वचनों के अनुसार।

जीते हैं वे परमेश्वर के वचनों में, हैं आज़ाद और मुक्त वे।

परमेश्वर की समीक्षा स्वीकार करते हैं वे, जीते हैं उसके सामने वे।

परमेश्वर से प्यार करने का अर्थ है महसूस करना ख़ुशी और हर्ष।

परमेश्वर से प्यार करके मेरे दिल में है सुकून और आनंद,

परमेश्वर के वचनों के अनुसार चलकर जीती हूं मैं आराम से।

मेरे दिल में केवल परमेश्वर है, केवल सच्चाई है,

परमेश्वर के वचन बन गए हैं मेरा जीवन।

परमेश्वर के वचनों के मार्गदर्शन में हर दिन रहते हुए,

मुझे मिलता है परमेश्वर का आशीष,

पवित्र आत्मा करता है मेरी रहनुमाई।

स्वीकार करती हूं मैं परमेश्वर की समीक्षा

और जीती हूं उसके सामने।

परमेश्वर को तहेदिल से प्यार करने का अर्थ है

महसूस करना ख़ुशी और हर्ष।

परमेश्वर के वचनों के मार्गदर्शन में हर दिन रहते हुए,

मुझे मिलता है परमेश्वर का आशीष,

पवित्र आत्मा करता है मेरी रहनुमाई।

मसीह का राज्य है ईमानदार लोगों के लिए स्वर्ग,

और है उनका सुंदर घर।

"मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से

The Bible verses found in this video are partly from Hindi OV: and all the copyright of the Bible verses from Hindi OV belong to Bible Society India. With due legal permission, they are used in this production.

और देखें

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

Leave a Reply

साझा करें

रद्द करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें