Christian Dance | जीने के लिये इंसान के पास सत्य होना चाहिये | Praise Song
04 फ़रवरी, 2025
विश्वास है जिसे परमेश्वर में, उसके पास परमेश्वर के वचन होने चाहिए
नीरस ज़िंदगी से बचने के लिये।
परमेश्वर के वचन वे सिद्धांत हैं जिनसे लोग कार्य करते हैं;
उनके बिना मैं जानता नहीं मैं कौन हूँ।
अपना दिला परमेश्वर के करीब रखने के लिये,
उसके अक्सर वचन पढ़ने और सत्य पर संगति करनी चाहिए।
सामना हो मुद्दों से जब, तो परमेश्वर से प्रार्थना
और उसकी और खोज करनी चाहिए।
ख़ुशी की बात है साथ होना पवित्र आत्मा के।
मसीह मार्गदर्शन करे और परमेश्वर के वचन रास्ता दिखाएँ,
तो बिल्कुल मुमकिन है सत्य हासिल करना।
मसीह में मज़बूत भरोसा, सत्य सिद्धांत पर टिके रहना,
कभी मलाल नहीं होगा मुझे।
सार्थक ज़िंदगी जीने को, व्यक्ति के पास सत्य होना चाहिये।
दुखों से भरी होती है सत्य के बग़ैर ज़िंदगी।
परमेश्वर की स्वीकृति पाने के लिये,
हमें सत्य की खोज का प्रयास करना चाहिये।
तकदीर पर भरोसा करके, हल नहीं होंगी मुश्किलें।
सत्य को हासिल करके ही मिलती है जीवन वास्तविकता।
जान लो परम धार्मिक है कार्यकलाप परमेश्वर के।
कितना भी कपटी हो इंसान, धोखा दे नहीं सकता परमेश्वर को।
ओ, ओ, ओ, ओ!
बनता है ज़िंदगी का रास्ता ज़्यादा उजला, मेरे कदमों के तले।
अपना स्वभाव बदलने से मैं परमेश्वर द्वारा स्वीकृत हो जाऊँगा।
ओ, ओ, ओ, ओ!
करता रहूँगा मेहनत, बढ़ता रहूँगा आगे मैं।
पुकार रही है कामयाबी मुझे।
—मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ
परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।
अन्य प्रकार की वीडियो