Hindi Christian Song | परमेश्वर लोगों की अगुवाई जीवन के सही मार्ग की ओर कर रहा है (Lyrics)
05 जून, 2020
अधिक देखें परमेश्वर के वचनों के भजन
https://www.youtube.com/playlist?list=PLzsaXtMKhYhfuIJjiRPDakv36LcacfYRD
आज के दिन, तुम सब ये जानते हो कि परमेश्वर लोगों की अगुवाई
जीवन की सही राह की ओर कर रहा है।
वो इस पुराने अंधकारमय युग को छोड़
नये युग में जाने के लिए अगला कदम,
उठाने में मानव की अगुवाई कर रहा है।
वो लोगों की देह से बाहर,
अंधकारमय शक्तियों और शैतान के प्रभाव
से बाहर आने के लिए अगुवाई कर रहा है,
ताकि हर एक व्यक्ति जी सके एक आज़ादी की दुनिया में।
खूबसूरत से कल के लिए,
ताकि लोग हों हर कदम में साहसी,
मानव के लिए पवित्रात्मा सब योजना बनाता है।
और ताकि मानव और ज़्यादा आनंदित हो सके,
परमेश्वर देह में अपनी सारी कोशिशें मानव की
आगे की राह को बनाने में लगाता है,
तेज़ी से उस दिन के आगमन को लाता है जिसकी मानव इच्छा रखता है।
है कामना कि तुम सब इस खूबसूरत से पल का आनंद लो।
परमेश्वर से मिलना आसान नहीं।
हालांकि तुम कभी उसे जाने नहीं,
तुम पहले से ही साथ रहे हो उसके
लंबे समय से, लंबे समय से।
यदि केवल सब याद कर सकें
इन सुंदर, अस्थायी दिनों को, करें याद सदा के लिए,
ताकि वे इन्हें कभी न भूलें और बनाएं धरती पर इन्हें अपना ख़ज़ाना।
खूबसूरत से कल के लिए,
ताकि लोग हों हर कदम में साहसी,
मानव के लिए पवित्रात्मा सब योजना बनाता है।
और ताकि मानव और ज़्यादा आनंदित हो सके,
परमेश्वर देह में अपनी सारी कोशिशें मानव की
आगे की राह को बनाने में लगाता है,
तेज़ी से उस दिन के आगमन को लाता है जिसकी मानव इच्छा रखता है।
"मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से
WhatsApp: +91-875-396-2907
परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।
अन्य प्रकार की वीडियो