Christian Dance | ईमानदार इंसान बनने में इतना अद्भुत आनंद है | Praise Song
23 फ़रवरी, 2025
1
सत्य समझने से मेरी आत्मा मुक्त हो जाती है
और मुझे खुशी मिलती है।
मैं परमेश्वर के वचन में विश्वास से भरा हुआ हूँ
और मुझे कोई संदेह नहीं है।
मुझमें नकारात्मकता नहीं है,
मैं पीछे नहीं हटता और मैं कभी खुद को निराशा में नहीं डुबोता।
मैं निष्ठापूर्वक अपना कर्तव्य निभाता हूँ और देह से बेबस नहीं हूँ।
हालाँकि मेरी काबिलियत कम है, फिर भी मेरा हृदय ईमानदार है।
मैं सभी चीजों में सिद्धांत के अनुसार कार्य करता हूँ
और परमेश्वर के इरादों को संतुष्ट करता हूँ।
मैं सत्य का अभ्यास करता हूँ, परमेश्वर के प्रति समर्पण करता हूँ
और एक ईमानदार व्यक्ति बनने का प्रयास करता हूँ।
मैं निष्कपट और खरा हूँ, बिना किसी धोखे के रोशनी में जी रहा हूँ।
ईमानदार लोगो, जल्दी आओ, आओ दिल से दिल की बात करें।
सभी परमेश्वर-प्रेमी लोगो,
आओ इकट्ठे होकर अच्छे दोस्तों की तरह शामिल हो जाओ।
सभी सत्य-प्रेमी लोग भाई-बहन हैं।
हे प्रसन्न लोगो, आओ, परमेश्वर की स्तुति में गाओ और नाचो।
ईमानदार इंसान बनने में इतना अद्भुत आनंद है.
2
परमेश्वर के वचन खाने-पीने से
और सत्य पर संगति करने से मुझे खुशी मिलती है।
अक्सर प्रार्थना करने और परमेश्वर से संवाद करने से
मुझे अतुलनीय आनंद मिलता है।
सत्य समझने से मुझे अभ्यास का मार्ग मिला है,
और मैं अब बेबस नहीं हूँ।
परमेश्वर की कृपा से देह के सभी जंजाल दूर होते हैं।
मैं वास्तव में धन्य हूँ कि मैं परमेश्वर के वचनों के भीतर रहता हूँ
और वह मेरे बगल में है।
एक-दूसरे से प्रेम करना और सद्भावनापूर्ण समन्वय करना
ही सच्ची खुशी है।
परमेश्वर के वचनों का अभ्यास और अनुभव करते हुए,
मैं पवित्र आत्मा के कार्य का आनंद लेता हूँ।
मैं धीरे-धीरे सत्य वास्तविकता में प्रवेश करता हूँ,
और मेरा जीवन बढ़ता है।
ईमानदार लोगो, जल्दी आओ, आओ दिल से दिल की बात करें।
सभी परमेश्वर-प्रेमी लोगो,
आओ इकट्ठे होकर अच्छे दोस्तों की तरह शामिल हो जाओ।
सभी सत्य-प्रेमी लोग भाई-बहन हैं।
हे प्रसन्न लोगो, आओ, परमेश्वर की स्तुति में गाओ और नाचो।
—मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ
परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।
अन्य प्रकार की वीडियो