Hindi Christian Testimony Video | मैंने लोगों के साथ सही बर्ताव करना सीख लिया है
28 अगस्त, 2020
मुख्य किरदार एक कलीसिया की अगुआ है, जो यह देखती है कि भाई चेन काबिल हैं, लेकिन एक अभिमानी स्वभाव के हैं, दिखावा करते हैं, और बोलते समय अपने आप को बेहतर और दूसरों को नीचा दिखाते हैं। कई बार उनसे इस बात का ज़िक्र करने के बावजूद जब भाई चेन में कोई बदलाव नहीं दिखता है, तो वो उनसे घृणा महसूस करने लगती है, बाकी भाई-बहनों के सामने उनकी आलोचना करती है, और चाहती हैं कि भाई चेन को उनके काम से निकाल दिया जाए। परमेश्वर के वचनों के न्याय और ताड़ना से गुज़रने के बाद, उन्हें अपने अहंकारी और दुष्ट शैतानी स्वभाव के बारे में कुछ समझ हासिल होती है, उसे लोगों के साथ सही बर्ताव करने के लिए अभ्यास का मार्ग मिलता है। आखिर में, उसे यह समझ आता है कि लोगों के साथ बर्ताव करने का सही तरीका, जो उनके लिए फ़ायदेमंद साबित हो, यह है कि ऐसे इंसान के साथ सत्य के सिद्धांतों के मुताबिक व्यवहार किया जाए।
परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।
अन्य प्रकार की वीडियो