Hindi Christian Song | परमेश्वर के वचनों के प्रति कैसा दृष्टिकोण अपनायें
17 जून, 2020
मैंने दी हैं तुम सबको कई चेतावनी।
दिये सत्य ताकि जीत सकूँ तुम्हें।
न शक करो, न छोड़ो मेरे वचनों को;
यह मुझे बर्दाश्त नहीं।
मुझपे और मेरे वचनों पर तुम्हें शक है,
कभी स्वीकारते नहीं, तुम मेरी बातों को।
इसलिए मैं कहता हूँ तुमसे,
बड़ी गंभीरता से:
झूठ या फ़लसफ़े से कभी
मेरे वचनों को जोड़ना नहीं,
कभी नफ़रत भरी नज़रों से
मेरे वचनों को देखना नहीं।
मेरी ये आशा है कि
तुम सब सच जानो उसे जो मैंने कहा,
और समझो उस गहरे अर्थ को,
जो मेरे वचनों में छिपा।
न परखो, न हल्के में लो मेरे वचनों को,
मैं बहकाता तुम्हें, ये न कहो,
न कहो कि मेरे वचन सही नहीं,
क्योंकि ऐसी बातें मैं माफ़ करूंगा नहीं।
मुझपे और मेरे वचनों पर तुम्हें शक है,
कभी स्वीकारते नहीं, तुम मेरी बातों को।
इसलिए मैं कहता हूँ तुमसे,
बड़ी गंभीरता से:
झूठ या फ़लसफ़े से कभी
मेरे वचनों को जोड़ना नहीं,
कभी नफ़रत भरी नज़रों से
मेरे वचनों को देखना नहीं।
मेरी ये आशा है कि
तुम सब सच जानो उसे जो मैंने कहा,
और समझो उस गहरे अर्थ को,
जो मेरे वचनों में छिपा।
'मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ' से
WhatsApp: +91-875-396-2907
परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।
अन्य प्रकार की वीडियो