Hindi Christian Testimony Video | मेरा कर्तव्य लेनदेन वाला कैसे हो गया

28 सितम्बर, 2021

मुख्य किरदार परमेश्वर में विश्वास करना शुरू करने के वक्त से ही खुद को पूरे उत्साह के साथ अपने कर्तव्य में झोंक देती है। फिर 2017 में, कलीसिया की अगुआ उसकी हाई ब्लड प्रेशर की गंभीर समस्या के कारण उसे घर पर आराम करने के लिए कहती है। मुख्य किरदार के मन में यह डर रहता है कि बिना कोई कर्तव्य निभाये उसे अच्छी मंज़िल नहीं मिलेगी। वह शिकायतों और ग़लतफ़हमियों के जाल में फंस चुकी थी। एक बहन की सलाह, निपटान और परमेश्वर के वचनों को पढ़ने के बाद, उसे यह एहसास होता है कि उसने परमेश्वर में आस्था केवल आशीष पाने के लिए रखी थी, वह परमेश्वर के साथ लेनदेन कर रही थी। अब वह आशीष पाने की अपनी चाह को भूलकर परमेश्वर के आयोजनों और व्यवस्थाओं के प्रति समर्पित होना चाहती थी। लेकिन बाद में, कलीसिया की अगुआ बनने के बाद, जब उसके कर्तव्य में गलतियाँ सामने आने लगीं, तो उसे चिंता होने लगी कि कोई और समस्या आने पर उसके भविष्य और मंज़िल पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ेगा; इसलिए वह अपना कर्तव्य त्यागने के बारे में सोचने लगती है। फिर परमेश्वर के वचनों को पढ़कर, उसे यह एहसास होता है कि वह अपना कर्तव्य सत्य खोजने के लिए नहीं, बल्कि केवल आशीष पाने के लिए निभा रही थी; यह मार्ग परमेश्वर के विरुद्ध जाता है। अंत में वह आशीष पाने या श्राप मिलने की चिंता छोड़कर, परमेश्वर के सामने पश्चाताप करने और उसके प्रेम की कीमत चुकाने के लिए अपना कर्तव्य अच्छे से निभाने के लिए तैयार हो जाती है।

और देखें

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

Leave a Reply

साझा करें

रद्द करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें