Christian Dance | सृजित प्राणी के हृदय की वाणी | Praise Song

28 मई, 2024

1

कितनी ही बार मैंने पुकारना चाहा,

मगर सही न लगी जगह कोई मुझे।

कितनी ही बार मैंने ऊँचे सुर में गाना चाहा,

मगर एक भी धुन न मिली कहीं मुझे।

कितनी ही बार तड़पा हूँ मैं सृजित प्राणी जैसा प्यार जताने के लिए।

हर जगह तलाश की मैंने, हर जगह तलाश की मैंने,

मगर शब्द सारे नाकाम रहे।

सर्वशक्तिमान परमेश्वर तू मेरे दिल का प्यार है।

मेरा दिल उछले, मेरे हाथ झूमें,

तेरे इस दुनिया में आगमन की स्तुति करने को।

2

धूल से उपजा था इंसान, नहीं थी उसमें कोई जान।

परमेश्वर ने बनाया इंसान और उसे दिया जीवन का श्वास

ताकि वह धरती पर जीवित रह सके।

अफ़सोस, शैतान ने इंसान को भ्रष्ट कर दिया,

इंसान अपना विवेक और ज़मीर खो बैठा।

पीढ़ी-दर-पीढ़ी, अब तक इंसान का पतन होता रहा।

सर्वशक्तिमान परमेश्वर तू मेरे दिल का प्यार है।

मैं धूल हूँ पर तेरा तेजस्वी चेहरा देख सकता हूँ।

शीश नवाकर मैं तेरी आराधना कैसे न करूँ?

3

परमेश्वर ने इंसान को रचा और वह उससे प्रेम करता है,

इसीलिए इंसान को बचाने के लिए उसने फिर से देहधारण किया।

उसने अपमान सहा और तमाम तरह की पीड़ा सही,

और जीवन के सारी मिठास और कड़वाहट चखी,

ताकि इंसान को एक सुंदर मंजिल पर ला सके।

हमारा ऐसा उद्धार करने के लिये कैसे न उसे अनंत धन्यवाद दें हम?

सर्वशक्तिमान परमेश्वर तू मेरे दिल का प्यार है।

मैं गहराई तक भ्रष्ट हो चुका था, फिर भी तूने मुझे बचा लिया आज।

शीश नवाकर मैं तेरी आराधना कैसे न करूँ?

4

आज मैं बचा हूँ और सही मार्ग पर चलता हूँ,

सिर्फ परमेश्वर के अनुग्रह और आशीष के कारण।

मैं परमेश्वर के वचनों का आनंद लेता हूँ

और अनुभव करता हूँ उसके न्याय को,

मैं जानने लगा हूँ उसकी धार्मिकता और पवित्रता को।

हर तरह का उत्पीड़न और दुःख-दर्द सहकर

मैंने जाना कि परमेश्वर ही सबसे प्यारा है।

परमेश्वर के कार्य को अनुभव कर मैं शुद्ध हो चुका हूँ और

आखिरकार रोशनी में जीता हूँ।

सर्वशक्तिमान परमेश्वर तू मेरे दिल का प्यार है।

तुम्हारी व्यवस्थाओं के प्रति समर्पण करते हुए,

तुम्हारे इरादे पूरे करते हुए

मैं अब अपने लिए कुछ भी नहीं चुनता हूँ।

—मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ

और देखें

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

साझा करें

रद्द करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें