Christian Dance | जीवन का महानतम आशीष | Praise Song
02 अक्टूबर, 2024
1
सर्वशक्तिमान परमेश्वर सत्य व्यक्त करता है
और कार्य करने के लिए प्रकट होता है।
हम उसकी वाणी सुनते हैं और भोज में शामिल होते हैं।
हम उसके वचनों को खाते-पीते हैं, उनका आनंद लेते हैं,
और जीवन के रहस्यों को समझते हैं।
हम कितने धन्य हैं
जो अंत के दिनों केमसीह का अनुसरण करते हैं।
हे प्रिय सर्वशक्तिमान परमेश्वर,
यह है तुम्हारा पूर्वनिर्धारण और चयन
जो हमें इस दुनिया से अलग करता है
और शैतान के प्रभाव से मुक्त करता है।
परमेश्वर के वचन के सिंचन और प्रावधान से,
हम परमेश्वर के सामने जीते हैं,
कलीसिया का जीवन जीते हैं, और जीवन में सही मार्ग पर चलते हैं।
हम सर्वशक्तिमान परमेश्वर की स्तुति में गाते और नाचते हैं।
सर्वशक्तिमान परमेश्वर हमें सत्य और जीवन प्रदान करता है।
हम परमेश्वर से दिल से प्यार करते हैं और
सर्वशक्तिमान परमेश्वर की आराधना करते हैं।
हम परमेश्वर का महिमामंडन करने के लिए जबर्दस्त गवाही देते हैं।
2
परमेश्वर के वचन खाते और पीते हुए हम सत्य समझ जाते हैं
और आस्था से भर जाते हैं।
परमेश्वर के लिए खुद को खपाने और अपने कर्तव्य निभाने के लिए,
हम सब कुछ छोड़ देते हैं।
हम खतरे या मुश्किल से डरे बिना राज्य का सुसमाचार फैलाते हैं।
हम अपने कर्तव्य वफादारी से निभाते हैं
और परमेश्वर के इरादे पूरे करते हैं।
हे प्रिय सर्वशक्तिमान परमेश्वर, तुम हमारे बीच रहते हो।
बहुत-से सत्य व्यक्त करते हो, हमारे दिल जीतते हो।
तुम हमारा न्याय करते हो, ताड़ना देते हो,
कष्टों के जरिये हमारा शोधन करते हो,
हमें शुद्ध करते हो और बदल देते हो।
परमेश्वर की पवित्रता और धार्मिकता इंसान के प्रेम के लायक है।
हम परमेश्वर की भय-योग्यता,
दयालुता और मनोहरता को जान जाते हैं,
और अनंत काल तक परमेश्वर के सामने समर्पण करते हैं।
हम खुद को परमेश्वर के हाथों में पूरी तरह से सौंप देते हैं,
और परमेश्वर के आयोजनों और
व्यवस्थाओं के प्रति समर्पण कर देते हैं।
परमेश्वर की इच्छा पूरी हो।
—मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ
परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।
अन्य प्रकार की वीडियो