Hindi Christian Movie Trailer "वे कौन हैं जो वापस आए हैं"
20 अगस्त, 2018
किम योनग्रोक कोरियाई धार्मिक समुदाय का एक धर्मनिष्ठ पादरी था। सत्य की प्यास में, उसने बेसब्री से प्रभु यीशु के दूसरे आगमन की आशा लगा रखी थी। 2013 में एक दिन चोसन इल्बो नामक समाचारपत्र में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों पर उसकी नज़र पड़ी। अधिकार और सामर्थ्य से भरे इन वचनों का उस पर तत्काल प्रभाव पड़ा जो उसे अंदर तक छू गए। इस बात को सुनिश्चित करने के लिए कि सर्वशक्तिमान परमेश्वर ही लौटकर आया प्रभु यीशु है, वह उद्धारकर्ता है जिनकी उसने इतने समय तक प्रतीक्षा की है, वह सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य और वचनों की खोज और जाँच करने लगा। ... जैसे-जैसे एक के बाद एक उसके मन के प्रत्येक संदेह का समाधान होता गया, किम योनग्रोक इतना भावविभोर हो गया कि वह स्वयं साष्टांग प्रणाम करने लगा: सर्वशक्तिमान परमेश्वर अंत के दिनों में प्रभु यीशु का दूसरा आगमन है। वह चुपचाप हमारे बीच आ चुका है और काफी समय से, परमेश्वर के घर से आरंभ होने वाला न्याय का कार्य कर रहा है!
परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।
अन्य प्रकार की वीडियो