Hindi Christian Song With Lyrics | परमेश्वर के कार्य के लिए पूरी तरह समर्पित हो जाओ
20 मार्च, 2020
परमेश्वर का आत्मा कर रहा है महान काम अभी।
अन्य जातियों के बीच हो चुका है शुरू काम उसका।
तेज़ी से और प्रभावी ढंग से काम करने के लिए,
वो सभी सृजित प्राणियों को वर्गों में है बांटता।
अपना पूरा अस्तित्व समर्पित कर दो उसके काम के लिए।
समझो और जानो वो सब कुछ किया जो उसने तुम्हारे लिए।
अपनी सारी ताक़त लगा दो, उसका काम बनाओ प्रभावी।
यही है जो तुम्हें है समझना।
लड़ो नहीं, बाहर निकलने की राह खोजो नहीं,
विलासिता की लालसा करो नहीं।
यह देरी करता है परमेश्वर के काम में,
बिगाड़ता है तुम्हारा उत्कृष्ट भविष्य,
सुरक्षा के बजाय लाता है विनाश।
तो, क्या यह तुम्हारी मूर्खता नहीं होगी?
आज लालची बन जिन चीज़ों का तुम लेते हो मज़ा,
वही हैं जो कर रही हैं तुम्हारा भविष्य बर्बाद।
लेकिन जो दर्द तुम सह रहे हो आज
वही कर रहा है तुम्हारी सुरक्षा, रख रहा है तुम्हें सकुशल।
अपना पूरा अस्तित्व समर्पित कर दो उसके काम के लिए।
समझो और जानो वो सब कुछ किया जो उसने तुम्हारे लिए।
अपनी सारी ताक़त लगा दो, उसका काम बनाओ प्रभावी।
यही है जो तुम्हें है समझना।
ध्यान दो और इन सभी चीज़ों के बारे में स्पष्ट रहो,
ताकि तुम फंसो न प्रलोभन में,
जिससे निकलना है बहुत ही मुश्किल,
या फंस न बैठो घने कोहरे में तुम,
और देख न पाओ सूरज दोबारा।
जब धुंध होगी साफ़, तो तुम रहोगे महान दिन के न्याय में।
अपना पूरा अस्तित्व समर्पित कर दो उसके काम के लिए।
समझो और जानो वो सब कुछ किया जो उसने तुम्हारे लिए।
अपनी सारी ताक़त लगा दो, उसका काम बनाओ प्रभावी।
यही है जो तुम्हें है समझना।
"मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से
अनुशंसित:
Hindi Christian Song Collection – Praise and Worship Hymns
https://hi.godfootsteps.org/videos/christian-song-collection.html
Hindi Christian Song With Lyrics | परमेश्वर की इच्छा पूरी करने के लिए जीना सबसे सार्थक है
https://hi.godfootsteps.org/videos/living-to-carry-out-God-s-will-lrc.html
परमेश्वर मानता है इंसान को अपना सबसे प्रिय | Hindi Christian Song With Lyrics
Hindi Christian Song With Lyrics | मैं हूँ बस एक अदना सृजित प्राणी
https://hi.godfootsteps.org/videos/a-tiny-created-being-lrc.html
Hindi Christian Song With Lyrics | क्या तुम परमेश्वर के वर्तमान कार्य का अनुसरण करते हो
परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।
अन्य प्रकार की वीडियो