Christian Dance | मैं इतना कुछ पाता हूँ परमेश्वर की ताड़ना और न्याय से | Praise Song
01 जनवरी, 2025
1
परमेश्वर, जब तू मेरे साथ दयालुता से पेश आता है
तो मैं प्रसन्न हो जाता हूँ, और मुझे आराम मिलता है;
जब तू मुझे ताड़ना देता है,
तब मुझे और भी ज्यादा सुकून और आनंद मिलता है।
यद्यपि मैं कमजोर हूँ, और अकथनीय कष्ट सहता हूँ,
भले ही आँसू और उदासी है,
लेकिन तू जानता है कि यह उदासी मेरे विद्रोहीपन
और मेरी कमजोरी के कारण है।
मैं रोता हूँ क्योंकि मैं तेरे इरादे पूरे नहीं कर पाता,
मुझे दुख और पछतावा है,
क्योंकि मैं तेरी अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर रहा हूँ,
लेकिन मैं इस क्षेत्र को हासिल करने के लिए तैयार हूँ,
मैं तुझे संतुष्ट करने के लिए सब कुछ करने को तैयार हूँ।
2
तेरी ताड़ना ने मुझे सुरक्षा दी है,
और मेरा श्रेष्ठतम उद्धार किया है;
तेरी सहनशीलता और धीरज से बढ़कर तेरा न्याय है।
तेरी ताड़ना और न्याय के बगैर,
मैं तेरी दया और प्रेममय दयालुता का आनंद नहीं ले पाऊँगा।
आज, मैं और भी अधिक देख रहा हूँ कि तेरा प्रेम स्वर्ग से भी
ऊँचा उठकर अन्य सभी चीजों पर छा गया है।
तेरा प्रेम मात्र दया और प्रेममय दयालुता नहीं है;
बल्कि उससे भी बढ़कर, यह ताड़ना और न्याय है।
तेरी ताड़ना और न्याय ने मुझे बहुत कुछ दिया है।
तेरी ताड़ना और न्याय के बगैर,
एक भी व्यक्ति शुद्ध नहीं हो सकता,
और एक भी व्यक्ति सृष्टिकर्ता के प्रेम को अनुभव नहीं कर सकता।
—वचन, खंड 1, परमेश्वर का प्रकटन और कार्य, पतरस के अनुभव : ताड़ना और न्याय का उसका ज्ञान
परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।
अन्य प्रकार की वीडियो