Hindi Christian Movie "परमेश्वर में आस्था 2 – कलीसिया के गिरने के बाद" अंश 2 : अंत समय के फरीसियों की कैद से मुक्ति और प्रभु की वापसी का स्वागत
28 नवम्बर, 2019
पूरी फ़िल्म देखिये: https://hi.godfootsteps.org/videos/after-the-church-falls-movie.html
Hindi Christian Movie अंश 2 : "परमेश्वर में आस्था 2 – कलीसिया के गिरने के बाद" – अंत समय के फरीसियों की कैद से मुक्ति और प्रभु की वापसी का स्वागत
जब से चीनी कम्यूनिस्ट पार्टी सत्ता में आई है, तब से यह लगातार ईसाई धर्म और कैथोलिक धर्म को मानने वाले लोगों का दमन कर रही है और उन्हें यातनाएँ दे रही है। इसकी मंशा चीन से तमाम धार्मिक आस्थाओं का पूरी तरह से उन्मूलन करके, इसे नास्तिकता का गढ़ बना देना है। ख़ास तौर से जब से शी जिनपिंग राष्ट्रपति बना है, तब से तो आस्था पर आक्रमण अपने चरम पर पहुँच गये हैं। यहाँ तक कि आधिकारिक तौर पर स्वीकृत थ्री-सेल्फ़ कलीसिया को भी ध्वस्त किया जा रहा है, क्रूस उखाड़ फेंके जा रहे हैं।
तथ्यों और परमेश्वर के वचनों से जो प्रकट हुआ है उसे देखते हुए, चेन सोंगेन और थ्री-सेल्फ चर्च के अन्य सदस्यों को परमेश्वर का विरोध करने और सत्य से घृणा करने वाले सीसीपी के शैतानी सार के विषय में कुछ विवेक ज्ञान प्राप्त होता है, परन्तु इससे कुछ भ्रम भी उत्पन्न होता है। सीसीपी इतने पागलपन से धार्मिक विश्वासों का दमन और शमन करती है, तो फिर पादरी और एल्डर्स सदा सीसीपी सरकार को आशीषें दिलाने के लिए विश्वासियों से प्रार्थना क्यों करवाते हैं? क्या यह इसलिए है कि वे सीसीपी के पैशाचिक सार को जान नहीं पाते? परमेश्वर के वचनों पर सहभागिता के माध्यम से, हर कोई अंतत: समस्या की जड़ को और साथ ही थ्री-सेल्फ चर्च के पादरियों के मार्ग पर चलने और शैतानी सत्ता के हाथों स्वयं को बेच देने के खतरनाक नतीज़ों को देख पाता है। पादरियों और एल्डर्स के मसीह विरोधी स्वभाव के विषय में भी उनमें विवेक उत्पन्न होता है तथा वे इन धार्मिक फरीसियों का त्याग करने तथा प्रभु के प्रकटन और कार्य को ठीक से देख पाने के लिए भी राज़ी होते हैं।
अनुशंसित:
The True Meaning of Faith in God | Hindi Gospel Movie | "परमेश्वर में आस्था" (Hindi Dubbed)
https://hi.godfootsteps.org/videos/faith-in-god.html
Hindi Christian Family Movie | माँ की ममता | How Can We Make Our Children Truly Happy?
https://hi.godfootsteps.org/videos/a-mothers-love-movie.html
Hindi Christian Movie | इंतज़ार था जिन ख़ुशियों का | A True Christian Story (Hindi Dubbed)
https://hi.godfootsteps.org/videos/a-happiness-long-awaited-movie.html
Hindi Christian Movie | ईमान से समझौता नहीं | Christian Testimony in the Workplace (Hindi Dubbed)
https://hi.godfootsteps.org/videos/sun-never-sets-on-integrity-movie.html
चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया का सृजन सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रकट होने और उनका काम, परमेश्वर यीशु के दूसरे आगमन, अंतिम दिनों के मसीह की वजह से किया गया था। यह उन सभी लोगों से बना है जो अंतिम दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य को स्वीकार करते हैं और उसके वचनों के द्वारा जीते और बचाए जाते हैं। यह पूरी तरह से सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्तिगत रूप से स्थापित किया गया था और चरवाहे के रूप में उन्हीं के द्वारा नेतृत्व किया जाता है। इसे निश्चित रूप से किसी मानव द्वारा नहीं बनाया गया था। मसीह ही सत्य, मार्ग और जीवन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं।
विशेष वक्तव्य: यह वीडियो प्रस्तुति सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया द्वारा लाभ-के-लिए-नहीं (नॉट-फॉर प्रॉफिट) रचना के रूप में तैयार की गई थी। इस प्रस्तुति में दिखाई देने वाले अभिनेता लाभ-के-लिए-नहीं आधार पर अभिनय कर रहे हैं, और उन्हें किसी भी तरह से भुगतान नहीं किया गया है। यह वीडियो किसी भी तीसरे पक्ष को लाभ के लिए वितरित नहीं किया जा सकता है, और हमें आशा है कि हर कोई इसे खुले तौर पर साझा और वितरित करेगा। जब आप इसे वितरित करते हैं, तो कृपया स्रोत पर ध्यान दें। सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कलीसिया की सहमति के बिना, कोई भी संगठन, सामाजिक समूह या व्यक्ति इस वीडियो की सामग्री के साथ छेड़छाड़ नहीं कर सकता है या इसे गलत तरीके से प्रस्तुत नहीं कर सकता है।
परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2023 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।
अन्य प्रकार की वीडियो