Christian Song | परमेश्वर के वचनों का पालन करो तो तुम कभी राह से नहीं भटकोगे | Music Video

14 जुलाई, 2020

परमेश्वर उम्मीद करता है कि तुम लोग स्वतंत्र रूप से खा और पी सको,

तुम हमेशा परमेश्वर की उपस्थिति की रोशनी में रह सको,

तुम अपने जीवन जीने के तरीके में कभी भी परमेश्वर के वचनों को नहीं छोड़ो;

तभी तुम परमेश्वर के वचनों से संतृप्त किये जा सकते हो।

तुम्हारे प्रत्येक वचन और कर्म में,

परमेश्वर के वचन निश्चित रूप से तुम्हारा मार्गदर्शन करेंगे।

अगर तुम सच्चे दिल से इस स्तर तक परमेश्वर के करीब जाते हो,

तो तुम हमेशा परमेश्वर से संवाद करने में सक्षम होगे,

तुम्हारा कोई भी काम उलझन में नहीं ख़त्म होगा या तुम्हें दिशाहीन नहीं छोड़ेगा।

तुम निश्चित रूप से परमेश्वर को अपनी ओर पाओगे,

तुम हमेशा परमेश्वर के वचन के अनुसार कार्य करने में सक्षम होगे।

तुम निश्चित रूप से परमेश्वर को अपनी ओर पाओगे,

तुम हमेशा परमेश्वर के वचन के अनुसार कार्य करने में सक्षम होगे।

किसी भी व्यक्ति, विषय और चीज़ का सामना होने पर,

परमेश्वर के वचन किसी भी समय तुम्हारे सामने प्रकट होंगे,

उसकी इच्छा के अनुरूप कार्य करने के लिए तुम्हारा मार्गदर्शन करेंगे।

अपना हर काम परमेश्वर के वचनों के अनुरूप करो

और परमेश्वर तुम्हारे हर कार्य में तुम्हारी अगुवाई करेगा;

तुम कभी भी रास्ते से नहीं भटकोगे और तुम एक नई रोशनी में रहने के काबिल होगे,

तुम्हें कहीं अधिक और नया प्रबोधन मिलेगा।

क्या करना है, इस पर विचार करने के लिये तुम

इंसानी अवधारणाओं का इस्तेमाल नहीं कर सकते;

तुम्हें परमेश्वर के वचनों के मार्गदर्शन के लिये समर्पित होना चाहिये,

एक स्वच्छ हृदय रखना चाहिये,

परमेश्वर के सामने शांत रहना चाहिए और गहराई से विचार करना चाहिये।

जिसे तुम नहीं समझ पाते हो, उस बात के लिये नाराज़ मत हो;

ऐसी बातों को अक्सर परमेश्वर के समक्ष लेकर जाओ

और उससे सच्चे दिल से प्रार्थना करो।

विश्वास करो कि तुम्हारा परमेश्वर सर्वशक्तिमान है!

तुम्हारे पास परमेश्वर के लिये काफ़ी महत्वाकांक्षाएं होनी चाहिये,

तुम्हें शैतान के बहानों, इरादों और चालों को

अस्वीकार करते हुए तत्परता से खोज करनी चाहिये।

निराश मत हो। कमज़ोर मत बनो।

दिल की गहराइयों से खोज करो; पूरे लगन से इंतज़ार करो।

परमेश्वर के साथ सक्रिय सहयोग करो और अपनी आंतरिक बाधाओं से छुटकारा पाओ।

विश्वास करो कि तुम्हारा परमेश्वर सर्वशक्तिमान है!

तुम्हारे पास परमेश्वर के लिये काफ़ी महत्वाकांक्षाएं होनी चाहिये,

तुम्हें शैतान के बहानों, इरादों और चालों को

अस्वीकार करते हुए तत्परता से खोज करनी चाहिये।

निराश मत हो। कमज़ोर मत बनो।

दिल की गहराइयों से खोज करो; पूरे लगन से इंतज़ार करो।

परमेश्वर के साथ सक्रिय सहयोग करो और अपनी आंतरिक बाधाओं से छुटकारा पाओ।

परमेश्वर के साथ सक्रिय सहयोग करो और अपनी आंतरिक बाधाओं से छुटकारा पाओ।

'मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ' से

WhatsApp: +91-875-396-2907

और देखें

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

Leave a Reply

साझा करें

रद्द करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें