Hindi Christian Testimony Video | शोहरत और लाभ की बेड़ियाँ | True Story of a Christian
20 जनवरी, 2022
मुख्य किरदार एक कलीसिया का अगुआ है, हालांकि वह परमेश्वर के लिए जोश से काम , लेकिन शोहरत और मुनाफ़े की चाह के भ्रष्ट स्वभाव ने उस पर काबू कर रखा है। अपने कर्तव्य पालन के समय वह हमेशा अन्य भाई--बहनों के साथ अपनी तुलना करता है और कलीसिया के काम की ज़िम्मेदारी नहीं लेता। कलीसिया के एक चुनाव में, वह सिर्फ़ जलन की वजह से जानबूझकर एक भाई को वोट नहीं देता, क्योंकि वह उससे बेहतर है। परमेश्वर के वचनों के न्याय और ताड़ना से, वह देखता है कि शोहरत और हैसियत सिर्फ़ शैतान की अदृश्य ज़जीरें हैं जो मानवजाति को बांधकर रखती हैं, और उन चीज़ों के पीछे जाकर, वह परमेश्वर के विरोध के रास्ते पर चल रहा है। वह ख़ुद से नफ़रत करने लगता है, उसे अपने किए पर पछतावा होता है, वह सत्य पर चलने और अपने कर्तव्य को अच्छी तरह से करने पर ध्यान देना शुरू कर देता है। और अंत में, वह शोहरत और मुनाफ़े की बड़ियों से आज़ाद हो जाता है।
परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।
अन्य प्रकार की वीडियो