परमेश्वर द्वारा मोआब के वंशजों का उत्कर्ष | Hindi Christian Song With Lyrics
04 मई, 2020
ईश्वर द्वारा अब तुम सब का न्याय किया जा रहा है,
अंत में समझोगे तुम सब कितना?
हालांकि तुम्हारी स्थिति ऊँची नहीं है,
तुम सब कहोगे,
पर तुम सब ने ईश्वर के उत्कर्ष का आनंद लिया है।
तुम्हारी हैसियत नहीं थी क्योंकि तुम सब अधम पैदा हुए।
और जो स्थान तुम सब को दिया गया है,
ये सब ईश्वर के उत्कर्ष की वजह से है।
ये वो है जो उसने तुम्हें प्रदान किया है।
आज तुम प्राप्त कर सकते हो
ईश्वर का प्रशिक्षण और न्याय,
ताड़ना, प्रज्वलन, शुद्धिकरण।
ये सब है ईश्वर के महान प्यार का प्रतीक,
और ये उसका उत्कर्ष अधिक है।
इससे पहले ईश्वर के वचनों से न कोई पूर्ण किया गया,
न कोई प्राप्त कर सका उससे प्रज्वलन या शुद्धिकरण।
वो तुम्हें शुद्ध करने
और तुम्हारे विद्रोह को प्रकट करने के लिए बोलता है।
ये वाकई अब उसका उत्कर्ष है।
चाहे हों पुत्र दाऊद के या मोआब के,
वे हैं प्राणी जिनके पास बड़ाई करने को कुछ नहीं।
ईश्वर के जीव हो, उसके प्रति अपना कर्तव्य करो।
और तुम लोगों से कोई अपेक्षा नहीं है।
आज तुम प्राप्त कर सकते हो
ईश्वर का प्रशिक्षण और न्याय,
ताड़ना, प्रज्वलन, शुद्धिकरण।
ये सब है ईश्वर के महान प्यार का प्रतीक,
और ये उसका उत्कर्ष अधिक है।
आज तुम प्राप्त कर सकते हो
ईश्वर का प्रशिक्षण और न्याय,
ताड़ना, प्रज्वलन, शुद्धिकरण।
ये सब है ईश्वर के महान प्यार का प्रतीक,
और ये उसका उत्कर्ष अधिक है।
"मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से
अनुशंसित:
Hindi Christian Song 2020 | अंत के दिनों में परमेश्वर के न्याय के कार्य के मायने
Hindi Christian Song 2020 | परमेश्वर बचाता है उन्हें जो उसकी आराधना करते और बुराई से दूर रहते हैं
Hindi Christian Song 2020 | परमेश्वर की जगह इंसान उसका काम नहीं कर सकता
Hindi Christian Song 2020 | देहधारी मानव पुत्र स्वयं परमेश्वर है
Hindi Christian Song 2020 | परमेश्वर द्वारा निर्धारित नियमों और व्यवस्थाओं में रहती है हर चीज़
परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।
अन्य प्रकार की वीडियो