परमेश्वर के दैनिक वचन : जीवन में प्रवेश | अंश 423

01 अक्टूबर, 2020

इंसान के लिए आवश्यक सत्य परमेश्वर के वचनों में निहित है, और सत्य ही इंसान के लिए अत्यंत लाभदायक और सहायक होता है। तुम लोगों के शरीर को इस टॉनिक और पोषण की आवश्यकता है, इससे इंसान को अपनी सामान्य मानवीयता को फिर से प्राप्त करने में सहायता मिलती है। यह ऐसा सत्य है जो इंसान के अंदर होना चाहिए। तुम लोग परमेश्वर के वचनों का जितना अधिक अभ्यास करोगे, उतनी ही तेज़ी से तुम लोगों का जीवन विकसित होगा, और सत्य उतना ही अधिक स्पष्ट होता जाएगा। जैसे-जैसे तुम लोगों का आध्यात्मिक कद बढ़ेगा, तुम आध्यात्मिक जगत की चीज़ों को उतनी ही स्पष्टता से देखोगे, और शैतान पर विजय पाने के लिए तुम्हारे अंदर उतनी ही ज़्यादा शक्ति होगी। जब तुम लोग परमेश्वर के वचनों पर अमल करोगे, तो तुम लोग ऐसा बहुत-सा सत्य समझ जाओगे जो तुम लोग समझते नहीं हो। अधिकतर लोग अमल में अपने अनुभव को गहरा करने के बजाय महज़ परमेश्वर के वचनों के पाठ को समझकर और सिद्धांतों से लैस होकर ध्यान केंद्रित करके ही संतुष्ट हो जाते हैं, लेकिन क्या यह फरीसियों का तरीका नहीं है? तो उनके लिए यह कहावत "परमेश्वर के वचन जीवन हैं" वास्तविक कैसे हो सकती है? किसी इंसान का जीवन मात्र परमेश्वर के वचनों को पढ़कर विकसित नहीं हो सकता, बल्कि परमेश्वर के वचनों को अमल में लाने से ही होता है। अगर तुम्हारी सोच यह है कि जीवन और आध्यात्मिक कद पाने के लिए परमेश्वर के वचनों को समझना ही पर्याप्त है, तो तुम्हारी समझ विकृत है। परमेश्वर के वचनों की सच्ची समझ तब पैदा होती है जब तुम सत्य का अभ्यास करते हो, और तुम्हें यह समझ लेना चाहिए कि "इसे हमेशा सत्य पर अमल करके ही समझा जा सकता है।" आज, परमेश्वर के वचनों को पढ़कर, तुम केवल यह कह सकते हो कि तुम परमेश्वर के वचनों को जानते हो, लेकिन यह नहीं कह सकते कि तुम इन्हें समझते हो। कुछ लोगों का कहना है कि सत्य पर अमल करने का एकमात्र तरीका यह है कि पहले इसे समझा जाए, लेकिन यह बात आंशिक रूप से ही सही है, निश्चय ही यह पूरे तौर पर सही तो नहीं है। सत्य का ज्ञान प्राप्त करने से पहले, तुमने उस सत्य का अनुभव नहीं किया है। किसी उपदेश में कोई बात सुनकर यह मान लेना कि तुम समझ गए हो, सच्ची समझ नहीं होती—इसे महज़ सत्य को शाब्दिक रूप में समझना कहते हैं, यह उसमें छिपे सच्चे अर्थ को समझने के समान नहीं है। सत्य का सतही ज्ञान होने का अर्थ यह नहीं है कि तुम वास्तव में इसे समझते हो या तुम्हें इसका ज्ञान है; सत्य का सच्चा अर्थ इसका अनुभव करके आता है। इसलिए, जब तुम सत्य का अनुभव कर लेते हो, तो तुम इसे समझ सकते हो, और तभी तुम इसके छिपे हुए हिस्सों को समझ सकते हो। संकेतार्थों को और सत्य के सार को समझने के लिए तुम्हारा अपने अनुभव को गहरा करना ही एकमात्र तरीका है। इसलिए, तुम सत्य के साथ हर जगह जा सकते हो, लेकिन अगर तुम्हारे अंदर कोई सत्य नहीं है, तो फिर धार्मिक लोगों की तो छोड़ो, तुम अपने परिवारजनों तक को आश्वस्त करने का भी प्रयास करने की मत सोचना। सत्य के बिना तुम हवा में तैरते हिमकणों की तरह हो, लेकिन सत्य के साथ तुम प्रसन्न और मुक्त रह सकते हो, और कोई तुम पर आक्रमण नहीं कर सकता। कोई सिद्धांत कितना ही सशक्त क्यों न हो, लेकिन वह सत्य को परास्त नहीं कर सकता। सत्य के साथ, दुनिया को झुकाया जा सकता है और पर्वतों-समुद्रों को हिलाया जा सकता है, जबकि सत्य के अभाव में कीड़े-मकौड़े भी शहर की मज़बूत दीवारों को मिट्टी में मिला सकते हैं। यह एक स्पष्ट तथ्य है।

—वचन, खंड 1, परमेश्वर का प्रकटन और कार्य, सत्य को समझने के बाद, तुम्हें उस पर अमल करना चाहिए

सत्य को जितना अधिक अमल में लाओगे उतनी तेज़ी से प्रगति करोगे

1

जिस सत्य की ज़रूरत है इंसान को, वो मिलता है परमेश्वर के वचन में। सत्य जो लाभकारी है, सहायक है, इंसान के लिये सबसे ज़्यादा। तुम्हारे तन को ज़रूरत जिसकी ऐसा पोषक-तत्व है सत्य, सत्य जो समाहित हो इंसान में। उसे मिलती है मदद इससे, सामान्य इंसानियत फिर से पाने में। अमल करोगे जितना ज़्यादा परमेश्वर के वचन पर, उतनी तेज़ी से खिलेगा जीवन तुम्हारा। परमेश्वर के वचन पर, अमल करोगे जितना ज़्यादा सत्य साफ़ होगा उतना ज़्यादा।

2

जितना ज़्यादा तुम्हारा कद बढ़ेगा, आध्यात्मिक जगत उतना साफ़ दिखेगा। शैतान पर जीत का तुम्हारा सामर्थ्य बढ़ेगा। परमेश्वर के वचन पर अमल करो, तुम सत्य को ग्रहण कर लोगे। समझ लिया परमेश्वर के वचन का पाठ, बस इतने से ही संतुष्ट हो जाते हैं अधिकतर लोग। फरीसियों की तरह, अभ्यास में इसकी गहराई का अनुभव किये बिना, देते हैं ध्यान सिद्धांतों पर।

3

"परमेश्वर का वचन जीवन है" कैसे हो सकता है सत्य ये कथन उनके लिये? अमल करके ही परमेश्वर के वचन पर, खिल सकता है जीवन इंसान का असल में। परमेश्वर के वचन को पढ़ने भर से, खिल नहीं सकता जीवन। परमेश्वर के वचन को पढ़ने भर से, खिल नहीं सकता जीवन।

4

परमेश्वर के वचन को समझना, जीवन और कद पाना समझते हो अगर, तो तुम्हारी सोच विकृत है। अमल तुम करते हो जब सत्य पर, तो परमेश्वर के वचन की असल समझ तब आती है। अच्छी तरह समझ लो तुम इस बात को, अमल जब सत्य पर होगा, तभी समझोगे सच्चाई। अमल जब सत्य पर होगा, तभी समझोगे सच्चाई।

— 'मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ' से

और देखें

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2023 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

Leave a Reply

साझा करें

रद्द करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें