Hindi Christian Testimony Video | माँ के गुजरने के सदमे से उबरना
17 जनवरी, 2025
बड़े लाल अजगर द्वारा पीछा किए जाने के कारण, मुख्य किरदार घर पर अपनी माँ के प्रति संतानोचित दायित्व नहीं निभा पाती है। क्योंकि वह "संतानोचित धर्मनिष्ठा का गुण सबसे ऊपर रखना चाहिए" और "अपने माता-पिता के जीवित रहते दूर की यात्रा मत करो" जैसी पारंपरिक कहावतों से प्रभावित थी, तो उसे लगा कि वह अपनी माँ की ऋणी है। अपनी माँ के गुजर जाने के बाद, वह आत्म-ग्लानि की दशा में रहने लगी, खुद को मुक्त करने में असमर्थ थी, और इससे उसका कर्तव्य भी प्रभावित हुआ। परमेश्वर के वचनों को खा-पीकर, उसने पारंपरिक संस्कृति की थोड़ी समझ हासिल की, और अपनी माँ की मृत्यु का सही ढंग से सामना करने में सक्षम हुई।
परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।
अन्य प्रकार की वीडियो