Hindi Christian Movie Trailer | भक्ति का भेद - भाग 2 | Revealing the Mystery of God Incarnate

03 अक्टूबर, 2018

लिन बोएन एक अनुभवी उपदेशक हैं जो कई दशकों से प्रभु में विश्वास करते रहे है। अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर को स्वीकार करने के बाद से ही पादरियों, एल्डर्स और मसीह-विरोधी ताकतों द्वारा उन्‍हें दोषी ठहराया गया, उनका बहिष्कार किया गया और धार्मिक समुदाय द्वारा उन्‍हें निष्कासित कर दिया गया। लेकिन इस तरह के हमलों, दोषारोपणों और झूठे आरोपों का सामना करने के बावजूद उन्होंने भयवश अपने कदम पीछे नहीं हटाए। इसके बजाय, उनका विश्वास पहले से और ज्यादा दृढ़ हो गया, और अंततः वे इस बात को समझ गए कि धार्मिक दुनिया के पादरीगण और एल्डर्स सदाचारी होने का ढोंग कर रहे थे। साथ ही, उन्‍हें यह भी पता चल गया कि सिर्फ़ मसीह ही सत्य, मार्ग और जीवन हैं, और केवल मसीह ही मनुष्य का शुद्धिकरण, बचाव तथा उसे पूर्ण कर सकते हैं। इस कारणवश, वे मसीह का अनुसरण करने, मसीह के लिए गवाही देने, सत्य की खोज करने का पूरा प्रयास करने व अपने स्वभाव में परिवर्तन की कोशिश करने हेतु दृढ़-संकल्पित हो गए, ताकि वे परमेश्वर के लिए एक सच्‍चे गवाह बन सकें। जब चीनी कम्युनिस्ट पार्टी को यह पता चला कि लिन बोएन को कैद से रिहा किए जाने के बाद भी उनमें कोई बदलाव आना तो दूर की बात रही उन्होंने अपने विश्वास तक को बिलकुल भी नहीं छोड़ा है। ऊपर से न सिर्फ़ वे चमकती पूर्वी बिजली में भी विश्वास करने लगे, बल्कि वे हर जगह जाकर यह गवाही भी दे रहे हैं कि प्रभु यीशु वापस लौट आए हैं, और वे ही सर्वशक्तिमान परमेश्वर हैं। यह पता चलने पर सीसीपी सरकार ने उनको वांछित अपराधी घोषित कर दिया व उनकी गिरफ़्तारी के लिए हर जगह उनकी तलाश करने लगी। लिन बोएन को अपना परिवार छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा और हर जगह उन्होंने अंत के दिनों के सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य की गवाही दी, इस तरह वे बहुत से निष्‍ठावान, सदाचारी विश्वासियों को परमेश्वर की ओर लाने में सक्षम हुए। यह वीडियो लिन बोएन द्वारा सुसमाचार का प्रचार करने और परमेश्वर की गवाही देने की सच्‍ची कहानी को दर्शाता है।

अनुशंसित: The True Meaning of Faith in God | Hindi Gospel Movie | "परमेश्वर में आस्था" (Hindi Dubbed)

https://hi.godfootsteps.org/videos/faith-in-god.html

चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया का सृजन सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रकट होने और उनका काम, परमेश्वर यीशु के दूसरे आगमन, अंतिम दिनों के मसीह की वजह से किया गया था। यह उन सभी लोगों से बना है जो अंतिम दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य को स्वीकार करते हैं और उसके वचनों के द्वारा जीते और बचाए जाते हैं। यह पूरी तरह से सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्तिगत रूप से स्थापित किया गया था और चरवाहे के रूप में उन्हीं के द्वारा नेतृत्व किया जाता है। इसे निश्चित रूप से किसी मानव द्वारा नहीं बनाया गया था। मसीह ही सत्य, मार्ग और जीवन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं।

विशेष वक्तव्य: यह वीडियो प्रस्तुति सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया द्वारा लाभ-के-लिए-नहीं (नॉट-फॉर प्रॉफिट) रचना के रूप में तैयार की गई थी। इस प्रस्तुति में दिखाई देने वाले अभिनेता लाभ-के-लिए-नहीं आधार पर अभिनय कर रहे हैं, और उन्हें किसी भी तरह से भुगतान नहीं किया गया है। यह वीडियो किसी भी तीसरे पक्ष को लाभ के लिए वितरित नहीं किया जा सकता है, और हमें आशा है कि हर कोई इसे खुले तौर पर साझा और वितरित करेगा। जब आप इसे वितरित करते हैं, तो कृपया स्रोत पर ध्यान दें। सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कलीसिया की सहमति के बिना, कोई भी संगठन, सामाजिक समूह या व्यक्ति इस वीडियो की सामग्री के साथ छेड़छाड़ नहीं कर सकता है या इसे गलत तरीके से प्रस्तुत नहीं कर सकता है।

और देखें

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2023 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

साझा करें

रद्द करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें