Hindi Christian Testimony Video | नकारात्मकता फैलाने का विश्लेषण | True Story of a Christian
13 जून, 2022
एक बैठक में, मुख्य पात्र को पता चलता है कि चेन लिन को उसके काम से बर्खास्त कर दिया गया है। उसे बर्खास्त करने के कारणों में से एक था कि वह बैठकों के दौरान नकारात्मकता फैलाती थी। मुख्य पात्र को पता चलता है कि चेन लिन आम तौर पर कलीसिया की व्यवस्था के मुताबिक काम करती थी और अपने भाई-बहनों के साथ मिल-जुलकर रहती थी। इससे, उसे लगता है कि चेन लिन में अच्छी इंसानियत है। वह सोचने लगता है कि क्या उसे बैठकों में कुछ नकारात्मक बातें बोलने के आधार पर नकारात्मकता फैलाने वाली कहा जा सकता है? नकारात्मकता फैलाने का असल में क्या मतलब है? किसी व्यक्ति की इंसानियत के मूल्यांकन का सही तरीका क्या है? परमेश्वर के वचन पढ़कर उसे सत्य के इस पहलू की कुछ समझ हासिल होती है।
परमेश्वर की ओर से एक आशीर्वाद—पाप से बचने और बिना आंसू और दर्द के एक सुंदर जीवन जीने का मौका पाने के लिए प्रभु की वापसी का स्वागत करना। क्या आप अपने परिवार के साथ यह आशीर्वाद प्राप्त करना चाहते हैं?
अन्य प्रकार की वीडियो