Hindi Christian Testimony Video | अहंकारी स्वभाव बदलना | True Story of a Christian
05 फ़रवरी, 2022
कम उम्र में ही नायिका ने एक प्रभारी के रूप में अपना कर्तव्य निभाना शुरू कर दिया था। कुछ ही समय में उसने अपने कार्य में बहुत प्रगति कर ली, और वह स्वयं ही अपनी सराहना करने लगी और अधिकाधिक अहंकारी होती चली गई, मनमाने ढंग से काम करने लगी। वह दूसरों के साथ किसी काम पर चर्चा न करती, जिससे कलीसिया के काम में व्यवधान और गड़बड़ी होने लगी। आखिरकार जब उसकी काट-छाँट की गई और उससे निपटा गया, तो उसने आत्मचिंतन करना शुरू किया। परमेश्वर के वचनों के न्याय और प्रकाशन से उसने अपने बारे में क्या जाना? उसका अहंकारी स्वभाव कैसे बदला? यह जानने के लिए यह फिल्म देखिए।
परमेश्वर की ओर से एक आशीर्वाद—पाप से बचने और बिना आंसू और दर्द के एक सुंदर जीवन जीने का मौका पाने के लिए प्रभु की वापसी का स्वागत करना। क्या आप अपने परिवार के साथ यह आशीर्वाद प्राप्त करना चाहते हैं?
अन्य प्रकार की वीडियो