Hindi Christian Song | ईश्वर की इच्छा को निराश नहीं कर सकते तुम (Lyrics)
12 जुलाई, 2020
ईश-वचनों के न्याय को, शुद्धिकरण और
आज्ञाओं को, स्वीकार कर पाते हो तुम।
पूर्वनियत किया इन्हें ईश्वर ने शुरू में ही।
जब ताड़ना दी जाए तो, ज़्यादा दुखी मत होना।
तुम लोगों पर हुए काम को कोई ले न पाए,
न ही तुम लोगों को मिले आशीष कोई ले पाए।
जो तुम लोगों को मिला उसे कोई न ले पाए।
धर्म के लोग तुलना तुमसे कर न पाएँ।
माहिर नहीं तुम लोग बाइबल में,
न धार्मिक सिद्धांत हैं तुम लोगों में;
फिर भी सर्वाधिक मिला तुम लोगों को ईश-कार्य से।
तुम लोगों का महानतम आशीष यही है।
ईश्वर के प्रति अधिक समर्पित हो जाओ,
उसके प्रति अधिक निष्ठावान बन जाओ।
ईश्वर उन्नत करता है तुम्हें, सो और अधिक प्रयास करो,
ईश-आज्ञा स्वीकारने को आध्यात्मिक कद तैयार करो।
जो जगह दी तुमको ईश्वर ने वहाँ अटल रहो,
ईश-जन बनने का प्रयास करो,
राज्य की तालीम स्वीकारो,
ईश्वर द्वारा प्राप्त हो जाओ,
और उसकी शानदार गवाही बनो।
अगर है ये संकल्प तुम्हारा,
तो अंत में ईश्वर द्वारा प्राप्त हो जाओगे,
और यकीनन ईश्वर की
शानदार गवाही बन जाओगे।
सबसे अहम आज्ञा है कि
तुम ईश्वर द्वारा प्राप्त हो जाओ,
ईश्वर की शानदार गवाही बन जाओ।
यही दरअसल इच्छा है ईश्वर की।
'मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ' से
WhatsApp: +91-875-396-2907
परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।
अन्य प्रकार की वीडियो