Christian Dance | ओह, परमेश्वर! मैं तुम्हारे बिना नहीं रह सकता | Praise Song

31 अगस्त, 2024

1

परमेश्वर की आवाज सुनकर मैं उसका स्वागत करता हूँ

और मेरा हृदय सचमुच आनन्दित हो उठता है।

यह परमेश्वर का सच्चा प्रेम और उसके वचन हैं

जिन्होंने मेरा दिल पूरी तरह से जीत लिया है।

परमेश्वर के वचन बहुत अनमोल हैं और उनमें से हर एक सत्य है,

जो मेरे दिल को मजबूती से जकड़ लेते हैं।

परमेश्वर की सुंदरता देखकर

मैं अक्सर उसके प्रेम के बारे में सोचता हूँ।

2

परमेश्वर के वचनों का आनंद लेते हुए

मैं देखता हूँ कि परमेश्वर सत्य है;

उसका सुंदर मुखमंडल प्रेम को प्रेरित करता है।

परमेश्वर के वचन हमें उजागर करते हैं,

न्याय करते हैं और काट-छाँट करते हैं;

उसके दयालु वचन हमारे दिलों को झकझोर देते हैं।

मैंने परमेश्वर के प्रेम का स्वाद चखा है

और मेरा जीवन स्वभाव बदल गया है।

परमेश्वर का प्रेम मेरे हृदय में है; मैं उसके बिना नहीं रह सकता।

3

क्लेशों और परीक्षणों के माध्यम से मैं देखता हूँ कि परमेश्वर प्यारा है

और उसका स्वभाव पवित्र और धार्मिक है।

परमेश्वर के वचनों द्वारा न्याय और परीक्षण किए जाने से

मैं सत्य और जीवन पाता हूँ।

मेरा भ्रष्ट स्वभाव शुद्ध हो जाता है

और परमेश्वर की दया और सुंदरता को

मैं और भी अधिक महसूस करता हूँ।

मैं परमेश्वर से अपने पूरे दिल और दिमाग से प्रेम करूँगा

और बिना किसी शिकायत के

खुद को उसके आयोजनों की दया पर छोड़ दूँगा।

4

परमेश्वर के न्याय और ताड़ना ने मानवजाति को बचाया है;

परमेश्वर का प्रेम इतना महान, इतना वास्तविक है।

हालाँकि परीक्षण और शोधन बहुत हैं,

मेरे पास परमेश्वर के वचनों का मार्गदर्शन है।

बड़े से बड़े क्लेश भी मुझे नहीं डराते।

परमेश्वर में मेरी पूरी आस्था है

और मैं मृत्यु तक निष्ठा से उसका अनुसरण करूँगा।

मैं सभी परीक्षणों को सहन करूँगा, चाहे कितने भी हों;

मेरे हृदय में परमेश्वर के लिए मेरा प्रेम कभी नहीं बदलेगा।

—मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ

और देखें

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

Leave a Reply

साझा करें

रद्द करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें