Christian Dance | धन्य हैं वो जो परमेश्वर के नये काम को स्वीकारते हैं | Praise Song
15 दिसम्बर, 2024
1
वो सभी धन्य हैं जो पवित्र आत्मा के वर्तमान कथनों के प्रति
समर्पण करने में सक्षम हैं।
इस बात से कोई फ़र्क नहीं पड़ता कि वो कैसे हुआ करते थे
या उनके भीतर पवित्र आत्मा कैसे कार्य कियाकरती थी—
जिन्होंने परमेश्वर का नवीनतम कार्य प्राप्त किया है,
वो सबसे अधिक धन्य हैं
और जो लोग आज नवीनतम कार्य का अनुसरण नहीं कर पाते,
वे निकाल दिए जाते हैं।
इस समूह के लोग, जो आज के नवीनतम कार्य को स्वीकार करते हैं,
परमेश्वर द्वारा युगों पहले ही पूर्वनिर्धारित किए जा चुके थे
और वो सभी लोगों में सबसे अधिक धन्य हैं।
तुम लोग सीधे परमेश्वर की आवाज़ सुनते हो
और परमेश्वर की उपस्थिति का दर्शन करते हो
और इस तरह समस्त स्वर्ग और पृथ्वी परऔर सारे युगों में,
कोई भी तुम लोगों, लोगों के इस समूह से अधिक धन्य नहीं रहा है।
2
परमेश्वर उन्हें चाहता है जो नई रोशनी स्वीकार करने में सक्षम हैं
और वह उन्हें चाहता है
जो उसके नवीनतम कार्य को स्वीकार करते और जान लेते हैं।
एक पवित्र कुँवारी पवित्र आत्मा के कार्य की तलाश करने में
और नई चीज़ों को समझने में सक्षम होती है,
और इसके अलावा, पुरानी धारणाओं को भुलाकर
परमेश्वर के आज के कार्य के प्रति समर्पण करने में सक्षम होती है।
इस समूह के लोग, जो आज के नवीनतम कार्य को स्वीकार करते हैं,
परमेश्वर द्वारा युगों पहले ही पूर्वनिर्धारित किए जा चुके थे
और वो सभी लोगों में सबसे अधिक धन्य हैं।
तुम लोग सीधे परमेश्वर की आवाज़ सुनते हो
और परमेश्वर की उपस्थिति का दर्शन करते हो
और इस तरह समस्त स्वर्ग और पृथ्वी परऔर सारे युगों में,
कोई भी तुम लोगों, लोगों के इस समूह से अधिक धन्य नहीं रहा है।
—वचन, खंड 1, परमेश्वर का प्रकटन और कार्य, परमेश्वर के सबसे नए कार्य को जानो और उसके पदचिह्नों का अनुसरण करो
परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।
अन्य प्रकार की वीडियो