Hindi Christian Testimony Video | चुप्पी के पीछे

25 अगस्त, 2021

नायिका कलीसिया में संपादन का कर्तव्य निभाती है। उसे लगता है कि उसमें औसत क्षमता है और उसके पास सत्य-वास्तविकता नहीं है, इसलिए वह "चुप्पी सोना है" और "जो ज्यादा बोलता है वह ज्यादा गलतियाँ करता है" जैसे शैतानी फलसफों का अनुसरण करती है और अक्सर खामोश रहती है और चर्चा के दौरान अपने विचार व्यक्त करने के लिए कभी भी पहल नहीं करती। उसे यह डर रहता है कि उसके विचार गलत या सतही हो सकते हैं जिस कारण दूसरों की नजरों में उसका मान कम हो सकता है। एक खोजी हृदय से आत्म-चिंतन करने और परमेश्वर के वचनों को पढ़ने से उसे यह एहसास होता है कि अपना मान घटने से जुड़ा उसका डर ही इस बात का मुख्य कारण है कि वह अपने विचारों को साझा नहीं करती और ईमानदारी से नहीं बोलती, उसे सत्य से ज्यादा अपनी खुद की छवि और प्रतिष्ठा से प्यार है, जो कि शैतान का चालबाजी भरा और दुष्ट स्वभाव है। इस एहसास से उसे बहुत पश्चाताप होने लगता है। वह सत्य का अभ्यास कैसे करती है और प्रायश्चित करके खुद को कैसे बदलती है? इस अनुभव से उसे क्या प्राप्त होता है? जानने के लिए कृपया यह वीडियो देखें।

और देखें

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

साझा करें

रद्द करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें